हंडिया : जय श्री राम के जयकारों से गूंजी धार्मिक नगरी,अक्षत कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों राम भक्त
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अक्षत पूजन कलश यात्रा में उमड़ी राम भक्तों की भीड़ –
हंडिया : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या जी के श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी,वहीं इससे पहले पूरे देश में अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है | इसी क्रम हंडिया में भी साल के पहले दिन सोमवार को श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से अक्षत कलश यात्रा निकाली गई |
जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रभु श्री राम के भक्तों की भीड़ उमड़ी, सोमवार को धार्मिक नगरी हंडिया में जय श्री राम के नारों और भगवान श्री राम के गीतों के साथ यह यात्रा निकाली गई | जिसमें डीजे की धुन पर राम भक्त जमकर नाच रहे थे | यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह महिलाए और पुरुषों द्वारा पुष्प वर्षा की गई | यात्रा का समापन भगवान श्री रिद्धनाथ महादेव मंदिर पर किया गया।