ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

हंडिया: नर्मदा जयंती की संध्या पर 2 लाख दीपों से जगमगाएंगे मां नर्मदा के पवित्र तट , देव दीपावली की तर्ज पर मां नर्मदा की जयंती मनाएंगे

नर्मदा जन्मोत्सव मनाने को लेकर बैठकों का दौर जारी,,,,,

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार हंडिया।गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाभि तीर्थ क्षेत्र हंडिया में मां नर्मदा का जन्मोत्सव 28 जनवरी शनिवार को गोधूलि बेला में मनाया जाएगा,दीपोत्सव को मनाने हेतु सोमवार दोपहर जोगा रोड स्थित विमलेश्वर महादेव आश्रम पर विशेष बैठक महंत हेमंत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

, इस बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख घाटों की साफ-सफाई सहित विमलेश्वर शिव आश्रम से लेकर नर्मदा मंदिर सड़क घाट तक करीब 23 सेक्टरों में बांटा गया एवं सभी सेक्टरों के सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए गए जोकि अपने-अपने सेक्टरों में दीपक जलाने की व्यवस्था देखेंगे एवं समुचित विद्युत व्यवस्था सहित आरती की व्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में काशी से पधारे श्री नारायण गुरु ने काशी में होने वाली देव दीपावली की तर्ज पर मां नर्मदा की जयंती पर मां नर्मदा के सभी घाटों पर दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाने पर जोर दिया,। इस बैठक में तहसीलदार शिवदत्त कटारे,भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय पटेल,जिला मंत्री राहुल खत्री,नगर अध्यक्ष सुनील वर्मा, पंडित मनमोहन व्यास,सौरभ अग्निहोत्री,प्रवीण वर्मा, राहुल वर्मा,श्रवण गांगोले,प्रदीप तिवारी,करण सिंह सहित कई नर्मदा भक्त शामिल हुए।