मकड़ाई समाचार हंडिया। महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले में कुपोषण मुक्त सघन पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को हंडिया में महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय त्रिपाठी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा जैन व हंडिया तहसीलदार श्रीमति अर्चना शर्मा की उपस्थिति में आंगनबाड़ी केन्द्रों के 18 अति कम वजन के बच्चों को सघन पोषण पखवाड़े के अंतर्गत विशेष प्रोटीन आहार वितरित किया गया।
श्री सीमा जैन के द्वारा बच्चों को लड्डू वितरित किए गये। बच्चे भविष्य की धरोहर है और पूरे समाज की जबावदारी है इस समाज का ऋण चुकाने हमे पूरे समाज में पोषण के प्रति जागरूक करना तथा जनभागीदारी एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से हंडिया में व्याप्त कुपोषण को दूर करने का प्रयास काफी समय से किया जा रहा हैं। विगत दिनों खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती अलका श्रीवास्तव के हंडिया भम्रण के दौरान माताओं से चर्चा करते समय उपस्थित कुपोषित बच्चों पर ध्यान देने व उचित पोषण आहार देने को कहा।
एवं वहां उपस्थित श्रीमती अर्चना शर्मा तहसीलदार द्वारा ग्राम के समस्त 18 बच्चों को गोद लेकर उनके पोषण के देखभाल की जिम्मेदारी लेने का निर्णय लिया गया था , जो आज विशेष प्रोटीन पावडर का निर्माण पोषण आहार विशेषज्ञ की देखरेख में कराकर लड्डू के साथ वितरण में जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा जैन , श्रीमती मानबिन्दु श्रीवास, श्रीमती सुनीता वर्मा , अभिलाषा पटेरिया पर्यवेक्षक , पोषण आहार निर्माण नफीसा , मीनाक्षी तिवारी , मनोरमा राय , क्षमा श्रीवास्तव, लक्ष्मी लोधी , व नीता का सहयोग रहा ।