ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

हंडिया : बिजली कटौती भीषण गर्मी में मचा हाहाकार, किसान ग्रामीण त्रस्त, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

हंडिया मांगरुल गौला मे विगत कई दिनों से लगातार बिजली कटौती होने से आम जनता परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती की समस्या से विभाग को अवगत कराया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हंडिया तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा। और शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या के निराकरण करने की मांग की।

- Install Android App -

क्या है किसानो की शिकायत –

प्रति श्रीमान
तहसीलदार महोदय जी
तहसील कार्यालय हरदा, जिला हरदा

विषय – लगातार बिजली कटौती होने से आम जनता परेशान है। इस हेतु बाबत महोदय जी

उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि हंडिया मांगरुल गौला मे विगत कई दिनों से लगातार बिजली कटौती होने से आम जनता परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती की समस्या से विभाग को अवगत कराया लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए श्रीमान कलेक्टर महोदय आम जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए शासन के नियमानुसार बिजली देने का कष्ट करें। पिछले काफी समय से बिजली नहीं आ रही है दिन में तो जैसे तैसे समय निकाल लेते हैं लेकिन रात्रि के समय में लगातार कटौती होने से लोगों की नींद हराम हो चुकी है गांव में लाइट नहीं होने के कारण मच्छरों के काटने से घर घर बुखार आदि फैल रहा है गांव में त्राहि-त्राहि मची हुई है और बिजली विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है, चाहे जब लाइट चली जाती है और बिजली विभाग को फोन लगाते हैं तो मेनटेनेंस का बहाना बना देते हैं और मेनटेनेंस रोज रोज होता है, पहले के समय में भी लाइट पर्याप्त मात्रा में मिलती थी लेकिन पिछले एक वर्ष से बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है बिजली सप्लाई पर ध्यान दिया जाए नहीं तो गांव में बुखार मलेरिया आदि महामारी फैल सकती है

अतः श्रीमान से निवेदन है कि बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से करने की कृपा करें ।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –