ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

हंडिया : बिजली कटौती भीषण गर्मी में मचा हाहाकार, किसान ग्रामीण त्रस्त, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

हंडिया मांगरुल गौला मे विगत कई दिनों से लगातार बिजली कटौती होने से आम जनता परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती की समस्या से विभाग को अवगत कराया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हंडिया तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा। और शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या के निराकरण करने की मांग की।

- Install Android App -

क्या है किसानो की शिकायत –

प्रति श्रीमान
तहसीलदार महोदय जी
तहसील कार्यालय हरदा, जिला हरदा

विषय – लगातार बिजली कटौती होने से आम जनता परेशान है। इस हेतु बाबत महोदय जी

उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि हंडिया मांगरुल गौला मे विगत कई दिनों से लगातार बिजली कटौती होने से आम जनता परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती की समस्या से विभाग को अवगत कराया लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए श्रीमान कलेक्टर महोदय आम जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए शासन के नियमानुसार बिजली देने का कष्ट करें। पिछले काफी समय से बिजली नहीं आ रही है दिन में तो जैसे तैसे समय निकाल लेते हैं लेकिन रात्रि के समय में लगातार कटौती होने से लोगों की नींद हराम हो चुकी है गांव में लाइट नहीं होने के कारण मच्छरों के काटने से घर घर बुखार आदि फैल रहा है गांव में त्राहि-त्राहि मची हुई है और बिजली विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है, चाहे जब लाइट चली जाती है और बिजली विभाग को फोन लगाते हैं तो मेनटेनेंस का बहाना बना देते हैं और मेनटेनेंस रोज रोज होता है, पहले के समय में भी लाइट पर्याप्त मात्रा में मिलती थी लेकिन पिछले एक वर्ष से बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है बिजली सप्लाई पर ध्यान दिया जाए नहीं तो गांव में बुखार मलेरिया आदि महामारी फैल सकती है

अतः श्रीमान से निवेदन है कि बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से करने की कृपा करें ।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –