मकड़ाई समाचार हंडिया। सोमवार को हंडिया तहसील मुख्यालय पर पटवारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। वहीं, सभी लंबित समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह के भीतर किए जाने की मांग की है। अवकाश के दिनों में लगातार काम करवाए जाने से परेशान पटवारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज करवाया है। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के नेतृत्व में पटवारियों ने विरोध दर्ज कराया है।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ तहसील हंडिया के अध्यक्ष कपिल प्रधान एवं सचिव रमेश नाग ने बताया कि मप्र का प्रत्येक पटवारी शासन की योजनाओं व कार्यों के समुचित निष्पादन में दिन-रात एक करके अपनी प्रभावी भूमिका निभा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप मप्र शासन को नित नए पुरस्कार प्राप्त होकर देश में अव्वल स्थान प्राप्त है। एमपी के पटवारियों को तहसील, जिला स्तर पर अधिकारियों ने अमानवीय रूप से चौबीसों घंटे ड्यूटी कराई गई। उन्हें शासकीय अवकाशों का उपभोग नहीं करने दिया जाता है। अवकाश के दिनों में समीक्षा बैठकें की जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप विगत वर्ष में प्रदेश में 35 युवा पटवारियों की आकस्मिक मृत्यु भी हो चुकी है। पटवारी अपने स्वास्थ्य एवं परिवार को समय नहीं दे पा रहा है। उसके समक्ष अनेकों पारिवारिक सामाजिक दायित्वों के निर्वहन संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही है।
पटवारियों ने ये समस्याएं भी बताई
- पटवारी लोकेंद्र बामनिया, विजेंद्र पवार,अनुराग सिंह की नियुक्ति दिनांक में संसोधन बाबत चल रही नश्ती का निराकरण।
- पटवारी हेमलता बाइया का स्थाईकरण।
- तहसील कार्यालय हंडिया में संलग्न पटवारियों को हल्का प्रदाय किया जाए।
- पटवारियों की सेवा पुस्तिका की सत्यप्रतिलिपि उपलब्ध कराई जाए।
- नियमानुसार समय अवधि पूर्ण कर एक वर्ष बीत जाने के बाद भी समयमान वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया।
- पटवारियों को बीएलओ के दायित्व से मुक्त किया जाए।
- पटवारियों के लंबित एरियर्स के भुगतान का जल्द निराकरण किया जाए।
इन व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में कई माह पूर्व में कलेक्टर हरदा को ज्ञापन दिया गया था। जिस संबंध में कलेक्टर ने उक्त समस्याएं समय सीमा में निराकरण कराए जाने के लिए लिखित आदेशित भी किया गया था। हालांकि, इसका अभी तक निराकरण नहीं हो पाया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान पटवारी फूलसिंह उईके, राजीव जैन, कपिल प्रधान, रमेश नाग, नीरज आमे, जवाहर पटेल, जितेंद्र, आशीष मालवीय, योगेंद्र सिंह दांगी, विजेंद्र पंवार, प्रियंका सोलंकी, हेमलता बाईया,अभिषेक नंदमेहर आदि उपस्थित थे।