हंडिया।भीषण गर्मी के बावजूद वट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती पर गुरुवार को मां नर्मदा में स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़े।जहां आस्थावानो ने मां नर्मदा में डुबकी लगाई।सुबह सूरज निकलने से पहले ही तटों पर श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे।स्नान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान रिद्धनाथ महादेव का
पूजन अर्चन कर और दान किया।
वहीं अमावस्या पर सुहागिन महिलाओं ने व्रत धारण कर वट वृक्ष की पूजा की।इसी तरह सूर्य पुत्र भगवान शनि के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने कष्टों के निवारण और शनि देव की कृपा हेतु भगवान शनि का तेल,तिल,उड़द,गुड़ आदि से श्रद्धाभाव के साथ अभिषेक किया और काला वस्त्र व लोहा अर्पित कर पूजा आरती की।
नर्मदा स्नान के दौरान कुछ लोगों ने मां नर्मदा के नाभिकुंड पर जाकर पूजन किया और देवताओं के साथ ही अपने पितरों का पुण्य स्मरण किया।
इधर महिलाओं ने सौभाग्य के लिए वट वृक्ष पर जाकर पूजा अर्चना की और सोलह श्रृंगार कर हाथों में पीला धागा रखकर वट वृक्ष की परिक्रमा करते हुए अखंड सौभाग्य की कामना की।पूजा के दौरान महिलाओं ने सावित्री और सत्यवान की कथा का श्रवण भी किया और एक दूसरे को सुहाग सामग्री भेंट की।