ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

हंडिया : वट सावित्री व्रत और शनि अमावस्या पर मां नर्मदा के तटों पर उमड़े श्रद्धालुओं

हंडिया‌।भीषण गर्मी के बावजूद वट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती पर गुरुवार को मां नर्मदा में स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़े।जहां आस्थावानो ने मां नर्मदा में डुबकी लगाई।सुबह सूरज निकलने से पहले ही तटों पर श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे।स्नान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान रिद्धनाथ महादेव का

पूजन अर्चन कर और दान किया।

- Install Android App -

वहीं अमावस्या पर सुहागिन महिलाओं ने व्रत धारण कर वट वृक्ष की पूजा की।इसी तरह सूर्य पुत्र भगवान शनि के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने कष्टों के निवारण और शनि देव की कृपा हेतु भगवान शनि का तेल,तिल,उड़द,गुड़ आदि से श्रद्धाभाव के साथ अभिषेक किया और काला वस्त्र व लोहा अर्पित कर पूजा आरती की।
नर्मदा स्नान के दौरान कुछ लोगों ने मां नर्मदा के नाभिकुंड पर जाकर पूजन किया और देवताओं के साथ ही अपने पितरों का पुण्य स्मरण किया।

इधर महिलाओं ने सौभाग्य के लिए वट वृक्ष पर जाकर पूजा अर्चना की और सोलह श्रृंगार कर हाथों में पीला धागा रखकर वट वृक्ष की परिक्रमा करते हुए अखंड सौभाग्य की कामना की।पूजा के दौरान महिलाओं ने सावित्री और सत्यवान की कथा का श्रवण भी किया और एक दूसरे को सुहाग सामग्री भेंट की।