मकड़ाई समाचार हंडिया। महान दार्शनिक, विचारक तथा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस के अवसर पर गुरुवार को विद्यालयों में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। जिसमें सामूहिक सूर्य का आयोजन किया गया। क्षेत्र में पड़ रही ठंड के बावजूद विद्यार्थियों सहित शिक्षकों ने भी पूरे उत्साह के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार में हिस्सा लिया और स्वामी जी को नमन किया।
समस्त विद्यालयों में कार्यक्रम का शुभारंभ शाला प्रमुख द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मप्र गान का गायन हुआ,स्वामी विवेकानंद जी के महान विचारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों की रैली भी निकाली गई। जिसका ग्रामीणों द्वारा कई जगहों पर स्वागत किया गया।
इस दौरान शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला के शाला प्रभारी जी.आर.चौरसिया ने कहा कि योग हमारी संस्कृतिक विरासत है। ऐसे में हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना चाहिए।
श्री चौरसिया ने स्वामी विवेकानंद जी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि स्वामी जी एक महान ज्ञाता थे। वह युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उन्होंने कई मौकों पर अपने अनमोल विचारों और प्रेरणादायक वचनों से युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसलिए स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।