ब्रेकिंग
शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने

हंडिया : हीरापुर तालाब का किया जाएगा गहरीकरण, विधायक ने किया भूमि पूजन,,

हंडिया।हरदा जिले का सबसे बड़ा 110 एकड़ के रकबे में फैला हीरापुर तालाब सिंघाड़े एवं मछली पालन के साथ ही कमल के फूलों के लिए प्रसिद्ध है। ग्राम पंचायत सरपंच साधना व्यास द्वारा तालाब के गहरीकरण की ओर एक पहल करते हुए जल गंगा संवर्धन योजना के अंतर्गत तालाब के गहरीकरण का कार्य आज शुरू किया गया।

- Install Android App -

जिसका भूमि पूजन विधायक आर के दोगने,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल पटेल द्वारा किया गया।इस दौरान विधायक द्वारा ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई कि वह पानी का बचाव करेंगे साथ ही तालाब को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करेंगे।तत्पश्चात विधायक एवं श्री पटेल द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा जनपद निधि से 10 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार पार्क का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर विधायक एवं पटेल द्वारा पार्क एवं ग्राम पंचायत भवन में वृक्षारोपण किया गया।इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ चेतना पाटील एसडीओ अल्केश ठाकुर उपसरपंच रीना गुर्जर मनीष व्यास रोजगार सहायक नमी धार्मिक आदि मौजूद रहे।