मकड़ाई समाचार हंडिया।बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा जी के निर्देश पर यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाए,इस संबंध में गुरुवार को गायत्री आश्रम में भाजपा हंड़िया मंडल की बैठक आयोजित की गई।
हंड़िया मंडल प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गौर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो सर्कुलर आया है उसमें 17 सितंबर से 2अक्टूम्बर तक पीएम मोदी जी के जन्मदिन पर अपने-अपने इलाके में सार्वजनिक स्थलों की सफाई,मेडिकल कैंप का आयोजन और वृक्षारोपण अभियान आदि विभिन्न कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए है।हंड़िया मडंल में मोदी जी के जन्म दिन पर होने वाले कार्यक्रम के नियुक्त प्रभारी इस प्रकार है।स्वच्छता अभियान के प्रभारी सुनील वर्मा,रक्तदान शिविर प्रभारी जयकिशन धनगर,स्वस्थ शिविर प्रभारी प्रफुल अग्निहोत्री जी,व्रक्षारोपन प्रभारी कमल मुहाल,,25सितंबर पंडित दीनदयाल जयंती के प्रभारी रामेश्वर रिणवा,जल ही जीवन में ग्राम खेड़ा,नयापुरा,जोगा प्रभारी मुकेश ओझा,लोकल फ़ॉर वोकल प्रभारी सुरेश सांकले,प्रबुद्धजन संगोष्ठी प्रभारी सुनील वर्मा,हितग्राही शुभकामनाएं एवं नमो एप प्रभारी राजू सिरोही बनाये गये।
कार्यक्रम में उपस्थित हंड़िया मंडल प्रभारी प्रदीप गौर,जिला सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष राधेश्याम डूडी,भाकिमो पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर रिणवा,हंड़िया मंडलाध्यक्ष विजय पटेल,उपाध्यक्ष जयकिशन धनगर,कमल मुहाल,महामंत्री मुकेश ओझा,सुरेश सांखला,नगराध्यक्ष सुनील वर्मा,अवंतिका तिवारी जी,भाजयुमो जिला मंत्री राहुल खत्री सहित भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी राजू सिरोही विशेष रूप से मौजूद थे।