टिमरनी: पंचायत सचिव संगठन के द्वारा विगत माह दिसंबर 23 जनवरी 24 का वेतन भुगतान न होने के संबध में आज सीईओ जनपद पंचायत टिमरनी को ज्ञापन दिया जाकर 2 दिवस का सामुहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया सचिव संगठन के अध्यक्ष अभिनय गिन्नारे के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा विगत 3 दिवस पूर्व ज्ञापन के माध्यम से जनपद सीईओ को अवगत कराया गया था की 3 दिवस में सचिवों का वेतन भुगतान किया जाए इस पर जिला पंचायत सीईओ सर के द्वारा भी जनपद सीईओ को वेतन भुगतान अन्य मद से करने हेतु जूम मीटिंग के माध्यम से कहा गया था।
किंतु आज दिनांक तक जनपद पंचायत के द्वारा वेतन भुगतान के संबध में कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे परेशान पंचायत सचिव आज जनपद पंचायत में जनपद सीईओ को ज्ञापन दिया गया और दो दिवस के सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया अगर शीघ्र ही वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तो समस्त पंचायत सचिव दिनाक़ 19 फरवरी से हड़ताल पर जायेगा ।
ज्ञापन के दौरान रामकृष्ण तिल्लौरे रामकृष्ण गुर्जर महेंद्र तोमर योगेंद्र राजपूत रामशंकर चौहान महेश जाट धीरज बांके बसंत चंदेले बालाराम गुर्जर नवीन विश्वकर्मा शैलेंद्र राजपूत सुरेश यादव पुलकित तिवारी पराग तिवारी दीपक यादव रामविलास तोमर मोहन गंदवाने मधुसूदन पाटिल ओमप्रकाश विश्वकर्मा प्रोग्राम सिंग सहित बढ़ी संख्या में पंचायत सचिव मौजूद रहे।