ब्रेकिंग
जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast Lado Laxmi Yojana Haryana: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने ₹2100 

हरदा : करताना पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने किराना दुकान पर दी दबिश, 22 हजार कीमत की अवैध शराब के साथ आरोपी युवक को पकड़ा

हरदा : करताना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रुदलाय में मुखबिर की मोबाइल पर सूचना मिली कि ग्राम रूंदलाय मे अखलेश राठौर उसकी किराना दुकान से अवैध शराब बेच रहा है जिसकी सूचना केवलराम पिता लक्ष्मण परते निवासी ग्राम बोथी हाल ग्राम नांदरा व विनय पिता छगनलाल ढोके निवासी गुल्लास को रोका एंव मुखबीर की सूचना से अवगत कराया कि ग्राम रूंदलाय मे अखलेश राठौर उसकी किराना दुकान से अवैध शराब बेच रहा है। उक्त सूचना कि कार्यवाही हेतू साथ चलने के लिए दोनो साक्षीयो से स्वीकृती प्राप्त कि एंव लेकर ग्राम रूंदलाय पहुंचा जहा भैरू बाबा कालोनी रूंदलाय गुल्लास रोड अखलेश किरान दुकान पर पुछते हुए पहुंचा किराना दुकान पर एक व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पकडा उससे नाम पुछा जो अपना नाम अखलेश बताया पुरा नाम पुछा जो अखलेश पिता रविंशकर राठौर उम्र 28 साल निवासी ग्राम रूंदलाय बताया जिसके कब्जे मे दुकान के बाजू में शराब रखी दिखी जिसके संबंध में लायसेन्स का पुछा जो नही होना बताया। जिसे चेक किया जिसके पास कुल 08 बाक्स थे।

जिन बाक्सो मे एक बाक्स मे देशी प्लेन क्वाटर सफेद कुल 99 क्वाटर मात्रा 17.820 लीटर किमती 6435/- रूपये, देशी मसाला लाल कुल नग 30 क्वाटर मात्रा-5.400 लीटर किमती 1950/- रूपये, मेगडवल नम्बर-1 के 09 क्वाटर मात्रा 1.620 किमती 1440/- रूपये, रम मेगडबल नम्बर-1 के 08 क्वाटर मात्रा 1.440 लीटर किमती 1280/- रूपये, माईल स्टोन ब्ल्यू 07 क्वाटर मात्रा 1.260 लीटर किमती 1120/- रूपये, इम्पीयूल ब्लू 12 क्वाटर मात्रा 2.160 लीटर किमती 2760/- रूपये, बोदका 13 क्वाटर मात्रा 2.340 लीटर किमती 2730/- रूपये व पावर बियर 24 नग मात्रा 4.320 लीटर किमती 4320/- रूपये कुल मात्रा शराब 36.36 लीटर कुल किमती 22,175/- रूपये की मिली। जिसका कृत्य 34 (ए) आबकारी एक्ट का पाया आरोपी अखलेश पिता रविंशकर राठौर उम्र 28 साल निवासी ग्राम

- Install Android App -

रूंदलाय के कब्जे से जुर्म से अगाह कर विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी दैहाती नालसी मौके पर अपराध क्र. 0/2024 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की दर्ज की गई।