ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

हरदा : किशोर-दा के मंच से हुआ कोरोना योद्धाओं का सम्मान

कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉल कर दी सभी को शुभकामनाएं

मकड़ाई समाचार हरदा। किशोर दा के जन्म अवसर पर आयोजित एक शाम किशोर दा के नाम एवं कोरोना वारियर्स के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा वीडियो कॉल कर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एवं विशेष अतिथि सुदीप पटेल, हरदा के पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने , वरिष्ठ पत्रकार प्रहलाद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर सभी कोरोना वॉरियर्स को सील्ड-प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें मंच से सम्मानित किया। देर रात तक चलने वाले इस कार्यक्रम में स्वरतरंग म्युजिकल ग्रुप के सुदीप मिश्रा, श्रीमती रंजीता रघुवंशी, आर्यन नेमा, पलक शर्मा, श्रीमती माया मीणा द्वारा किशोर-दा के मधुर गीतों में पल पल दिल के पास तुम रहते हो,छूकर मेरे मन को किया, ये शाम मस्तानी मदहोश किए जाए, हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले, चिंगारी कोई भड़के, चला जाता हूं किसी की धुन में, मेरे नैना सावन भादो, मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू, भंवरे की गुंजन है मेरा दिल ,अगर तुम ना होते सहित अन्य मधुर गीतों की सरिता मंच से प्रवाहित हुई जिसका लुफ्त उपस्थित श्रोताओं ने उठाया और तालियों की गूंज पूरे परिसर में कार्यक्रम के दौरान गूँजती रही। कार्यक्रम का संचालन आशीष साकल्ये द्वारा किया गया।

- Install Android App -

इन कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान

इस कार्यक्रम के मंच से शब्द सारांश के राम नेमा एवं गोयल ग्राफिक्स के नितेश अग्रवाल द्वारा कोविड-19 के दौरान जिन कोरोना वारियर्स लोगों ने उनके सदस्यों ने पीड़ित मानवता की सेवा में कदम बढ़ाया कार्य किया उनका सम्मान भी इस कार्यक्रम के मंच से किया गया। जिसमें पहल संस्था टिमरनी, तिनका संस्था टिमरनी, टिमरनी हेल्थ ग्रुप, हरदा हेल्प ग्रुप, ऑक्सीजन ग्रुप, आर एस एस ग्रुप, रॉबिनहुड ग्रुप, ओन्ली 29 ग्रुप, एमआईसी हरदा ग्रुप, सिनर्जी संस्थान, शेडो ग्रुप टिमरनी, आरपार ग्रुप , श्रीमती रेखा पटेल ,सुश्री वर्षा गौर यात्रा प्रभारी, मीडिया फोटो कबरेज हेतु कपिल शर्मा ,सुनील कुशवाहा ,संगीत के लिए दिलीप मिश्रा, आबिद भाई टिमरनी, गफ्फार भाई शासकीय हॉस्पिटल वाले ,संदीप बंसल, रामदास विश्वकर्मा चौकड़ी सहित अन्य का सम्मान किया।