हरदा : किसानों का बिजली समस्या से हाल वेहाल, शिफ्ट के दौरान हो रहे फाल्ट, 8 की जगह 3 घंटे ही मिल रही बिजली
मकड़ाई समाचार हरदा। जिले के ग्राम रन्हाई के पास भमानेर फीडर पर आए दिन बिजली फाल्ट होने की वजह से किसानों को गेहूं की फसल में सिंचाई करने में परेशानी आ रही है। किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव रवि शंकर शर्मा का कहना है कि भामानेर फीडर से जुड़े करीब एक हजार पंप उपभोक्ताओं को समय से बिजली नहीं मिल रही है।
रवि शंकर शर्मा ने कहा कि विभाग ने 30 जनवरी से पूर्व निर्धारित शिफ्ट को भी बदल दिया है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से किसानों की इस समस्या का निराकरण करने की मांग की है। शर्मा का कहना है कि समय से पानी नहीं मिल पाने से खेतों में लगी फसल के उत्पादन प्रभावित हो सकता है।
विभाग के द्वारा निर्धारित की गई शिफ्ट के दौरान फाल्ट आने से बिजली मिलने का समय निकल जाता है, वहीं किसानों के खेतों में बैठे मजदूर पानी देने के लिए इंतजार करते नजर आ रहे है। लेकिन विभाग ने सुधार नहीं किया। जिससे किसानों को गेहूं की फसल में तीसरा पानी देने में दिक्कत आ रही है।
शिफ्ट बदलना हमारे हाथ में नहीं – अधिकारी
उधर बिजली विभाग के जेई एनडी लभानिया का कहना है कि हमारे द्वारा भोपाल से मिले शेड्यूल के अनुसार निर्धारित समय में किसानों को बिजली प्रदान की जा रही हैं। जहां भी फाल्ट आता है तत्काल सुधार करा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शिफ्ट को बदलना हमारे हाथों में नहीं है।
यह है शेड्युल
भामानेर पंप- रात 4:30 से8:30 और दोपहर 16:30 से 22:30 तक
करावद पंप- रात 12:30 से 4:30 और सुबह 10:30 से 16:30 तक
डगांव पंप रात- रात 2:30 से 6:30 और सुबह 11:30 से 17:30 तक
सिंह जी और भामानेर पंप- रात 4:30 से 8:30 और सुबह 16:30 से 22:30 तक
कुकरावाद पंप- रात 12:30 से 4:30 और सुबह 10:30 से 16:30 तक
झुंड गांव पंप रात- रात 2:30 से 6:30 और सुबह 11:30 से 17:30 तक