मकड़ाई समाचार हरदा। सरकारी जमीन को अपनी बताकर कालोनाईजर ने लोगो को प्लाट काटकर बेच दी है। इस आशय की एक शिकायत जनसुनवाई में एक महिला द्वारा कलेक्टर से की गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने श्रीनगर कालोनी के कालोनाईजर कृष्ण मुरारी अग्रवाल पर सरकारी जमीन अवैधानिक तरीके से लोगो को बेचने का आरोप लगाया है। महिला किरण पति शैलेंद्र राठौर ने कालोनाईजर के विरुद्ध जनसुनवाई में शिकायत कर मामला दर्ज करने की बात कही है। महिला का आरोप है कि खसरा नंबर 10/3 का कुल रकबा 0.049 हैक्टेयर है। जिसे कॉलोनाइजर ने 34 लोगो को बेच दिया गया है। वर्तमान में राजस्व अभिलेखों के अनसुार यह जमीन 31000 वर्ग फिट है। महिला ने बताया कि पूर्व में भी शिकायत की गई थी। खुद भी वह इस ठगी की शिकार हुई हैं। 1990 में इसी से प्लाट खरीदा था। उन्होने बताया कि भूमि 10/3 के साथ लगी 10/1 और 10/2 जो कि उद्योग विभाग की जमीन वह भी बेच दी है।
इस मामले में कृष्ण मुरारी अग्रवाल का कहना है कि इस संबंध में पूर्व में न्यायालय तहसीलदार ने हमारे पक्ष में निर्णय दिया था। उसी जमीन को प्लाट काट हमारे द्वारा बेचा गया है। जिसकी बकायदा रजिस्ट्री भी कराई गई है। महिला द्वारा शिकायत कर गुमराह किया जा रहा है।
उठते सवाल जब खसरा नंबर 10/3 रकवा 0,049 हेक्टेयर है तो उक्त भूमि इतने लोगो को कैसे बेची गई। जिला प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय टीम का गठन कर निष्पक्ष जाँच करवाना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। और अगर शासकीय जमीन को बेचा गया हो तो ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना चाहिए।