मकड़ाई समाचार बालागांव। रहटगांव थाना अंतर्गत ग्राम बालागांव में आपसी रंजिश के चलते रास्ते में रोककर हुई मारपीट। थाने में किया मामला दर्ज। थाना प्रभारी मनोज कुमार उइके द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी प्रेमनारायण पिता रामप्रसाद गौर निवासी बालागांव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि आरोपी दिनेश गौर, अर्जुन गौर द्वारा रास्ते मे रोककर मारपीट की गई। थाने में अपराध क्रमांक 254/21 धारा 294, 323, 523 के तहत मामला किया दर्ज किया गया है।
ब्रेकिंग