हरदा: छीपाबड़ में ब्लॉक स्तरीय आयुष शिविर सम्पन्न

हरदा / आयुष विभाग का ब्लॉक स्तरीय आयुष शिविर शनिवार को खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम छीपाबड़ में आयोजित किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति से रोगियों का निःशुल्क निदान कर उपचार किया व औषधिय पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में शुगर एवं ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई एवं अन्य रोगियों का उपचार किया गया।  जिला आयुष अधिकारी डॉ. वर्मा ने शिविर में उपस्थित सभी अतिथियों एवं हितग्राहियों को पर्यावरण सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई।