ब्रेकिंग
पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर और ग्राउंड्समैन के बीच हुई तीखी नोकझोंक अमित शाह को पहलगाम में सुरक्षा चूक' की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: खरगे सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार

हरदा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेवा पटेल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया, किया भूमिपूजन

मकड़ाई समाचार हरदा। कार्यालय जनपद पंचायत हरदा में मनाया गया। जनपद अध्यक्ष का जन्मदिन जिसमे कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, पूर्व विधायक डा आर के दोगने, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद पटेल, केदार सिरोही, मोहन साईं, जनपद उपाध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा एवं जनपद सदस्य, रामनारायण निवारे, कैलाश गिनारे, अजय पाटिल, सेवंती दशरथ इंदौरे, रेवा आत्माराम, पार्वती सुन्दरलाल नन्द मेहर, पूजा बबलू यादव, सूरत सिंह बघेल उपरोक्त सभी की उपस्थिति में जनपद अध्यक्ष श्रीमति रेवा धर्मेन्द्र पटेल ने किया जनपद परिसर में लगभग 10 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहा बगीचे एवं हितग्राहियों के लिए पिने का पानी की व्यवस्था के लिए उक्त स्थान पर भूमि पूजन किया।

- Install Android App -

इसी मौके पर जनपद में समस्त पटेल (गोल्या) परिवार एवं अतिथि गण विजय सिंह पटेल (गाडरिया) लक्ष्मीनारायण पटेल (धनवाडा) गणेश पटेल ,सुरेन्द्र पटेल (देवास) के समक्ष जोर शोर से जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष रेवा धर्मेन्द्र पटेल ने कहा की आप सभी महानूभावो की उपस्थिति अनुकर्णीय है। मै विशाल ह्रदय से आपका आभार व्यक्त करती हु।