हरदा : ‘डबल मर्डर केस’ मृतक शाहिद की बहन बोली मेरे भाई ने किसी का क्या बिगाड़ा था, 08 दिन पहले ही आया था काम पर, मृतक युवक के अब्बू अम्मी दोनो का हो चुका इंतकाल
हरदा : बुधवार को अजनाल नदी के पास मिली एक युवक की लाश वही एक अन्य युवक ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे सहित पूरी टीम वारदात को अंजाम देने वाले युवकों कि तलाश में जुट गई है। लेकिन डबल मर्डर की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अस्पताल में इलाज के दौरान शाहिद नाम के युवक ने दम तोड़ा था। उसने अपनी बहन को इशारे में कहा की पांच लोगो ने बहुत मारा।युवक गंभीर रूप से घायल था उसको सिर में चोट और चेहरे पर नाखूनों के निशान भी थे। मृतक की बहन ने बताया कि मेरा भाई आठ दिन पहले ही काम पर आया था। उसने किसी का क्या बिगाड़ा था। मृतक युवक शहिद शाह उम्र 40 निवासी भेरुंदा निवासी है। उसकी तीन मासूम बेटियां है।
वही उसके अब्बू अम्मी दोनो का पिछले 6 महीने के अंदर इंतकाल हो गया। परिजनों पत्नी बेटियो का रो रोकर बुरा हाल है। वही एक अन्य मृतक शैतान सिंह कोरकू उम्र 45 वर्ष निवासी मुंदी जिला खंडवा का शव जिला अस्पताल लाया गया। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पीएम होगा |