मकड़ाई समाचार खिरकिया। सागौन के अवैध परिवहन का तस्करो ने नए नए तरीके इजाद कर लिए हैं। वन विभाग को चकमा देने लिए अब सागौन की लकड़ियों को नदियों के माध्यम से परिवहन कर रहें है। सागौन के अवैध परिवहन करते वन विभाग की टीम ने नवरंगपुरा के दो लोगो को पकड़ा है। वन विभाग की मुंदी रेंज के जमोटी जंगल से इंदिरा सागर बैक वाटर पानी के रास्ते लकड़ियो को बांधकर करणपुरा की ओर ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर वन विभाग के अमले ने घेराबंदी कर सरदार पिता सबईसिंह कोरकू, रामभरोस पिता शिवकरण कोरकू, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
ब्रेकिंग