मकड़ाई समाचार खिरकिया। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और नपं में विधायक प्रतिनिधि पूनमचंद गुप्ता को कांग्रेस नेता ने गुरुवार शाम को रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पूर्व नपं अध्यक्ष की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता दिलीप ठाकुर पर केस दर्ज किया है। टीआइ सुनील यादव ने बताया कि नपं के पूर्व अध्यक्ष पूनमचंद गुप्ता अपनी बाइक से मेन रोड से जा रहे थे। इस दौरान दिलीप ने रास्ता रोका एवं जान से मारने की धमकी दी। आरोपी पर केस दर्ज किया है।
ब्रेकिंग