ब्रेकिंग
रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न...

हरदा : नील गाय और सुअर के शिकार के आदेश पर वापस रोक लगाए सरकार, अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन ने राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश सरकार ने बीते दिनों नील गाय एवं जंगली सुअर के शिकार को लेकर आदेश पारित किया गया है। सरकार के इस आदेश को लेकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठनों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन के द्वारा राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर महेश बड़ोले को एक ज्ञापन सौंपकर इस आदेश को वापस लेने की मांग की है।

- Install Android App -

विश्नोई समाज के युवा सदस्य सुहागमल पंवार ने बताया कि हमें ज्ञात हुआ कि प्रदेश सरकार पांच पांच नील गाय और जंगली सुअर का शिकार करने की अनुमति प्रदान करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे शिकारी लोग जीव जंतुओं का बड़े स्तर पर शिकार करेंगे। चूंकि विश्नोई समाज जीव जंतुओं ओर पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है। सरकार के इस आदेश से जीव जंतुओं की सुरक्षा करने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं। अतः समाज ने सरकार से अपने इस आदेश को निरस्त करने की मांग की है।

ज्ञापन देने समय मध्य क्षेत्र विश्नोई सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल, पूर्व कांग्रेस जिलाअध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार, अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के जिला अध्यक्ष अवध लोल, प्रदेश कोषाध्यक्ष सूरज मांजू ,प्रदेश सचिव लोकेश गोदारा, रामदाश लोल, मनोहरी लोल, एडवोकेट संदीप पंवार, महिराम लोल राजस्थान, कांवरा लोल राजस्थान, मनोज बेनिवाल लोकेश पंवार, सुरज पंवार, लोकेश भादू, अरुण गोदारा, मनोज गोदारा, राहुल गोदारा, अनिल कालीराना ,धर्मवीर लोल, राकेश लोल ,सतपाल लोल सहित सामाजिक लोग उपस्थित थे।