ब्रेकिंग
प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ भोपाल, सडक़ों पर ढाई फीट तक पानी 2027 में पड़ेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, रात में लगने से भारत में नहीं आएगा नजर अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बाघों के संरक्षण का लिया संकल्प

हरदा न्यूज: 35 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

Harda news: रविवार को खंडवा से इटारसी की ओर जा रही सुपर फास्ट ट्रेन के सामने आने से एक युवक की  मौत हो गई है।

- Install Android App -

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन की चपेट में आने के बाद युवक का शव करीब तीन सौ मीटर दूर तक इंजन में फंसा रहा। जिसके बाद ट्रेन के रुकने पर उसे निकाला गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।मृतक की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है।

जीआरपी के आरक्षक विजय बांके ने बताया कि डाउन ट्रैक पर यह हादसा हुआ है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, रेलवे ट्रैक पर एक मोबाइल मिला है। जिससे मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल शव को जिला अस्पताल में मर्चुरी में रखा गया है।