ब्रेकिंग
आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ भोपाल, सडक़ों पर ढाई फीट तक पानी

हरदा न्यूज़ : फरार आरोपी की तलाश जारी, वायरल वीडियो की बात पर पुलिस ने साधी चुप्पी !

मकड़ाई समाचार हरदा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व हरदा थाना कोतवाली में एक युवती के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई। ये शिकायत परिजनों द्वारा दर्ज कराई गयी। पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 365 में मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। टीआई कोतवाली हरदा के अनुसार आरोपी पर इनाम रखने हेतु प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किया है। एसपी हरदा ने इनाम घोषित करने की बात को नकारते हुए फरार आरोपी की तलाश की बात कही। मिली जानकारी में आरोपी युवक के परिजनों ने  इस मामले को प्रेम प्रसंग बताकर एसपी हरदा से मिलकर इस मामले में निष्पक्ष जांच की माँग की है।
इधर,  मिली जानकारी में युवती द्वारा जारी वायरल वीडियो में युवक के पक्ष में बयान  देने को लेकर चर्चा की जा रही है। इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस भी कुछ कहने से बच रही है।

- Install Android App -

क्या कहना है इनका – 
आरोपी युवक पर पूर्व से केस दर्ज है। अभी  365 का प्रकरण दर्ज है।  इनाम घोषित करने पुलिस अधीक्षक को प्रतिवेदन भेजा है। 
यह पूछे जाने पर कि सोशल मीडिया में अपहृता द्वारा  वीडियो वायरल किये जाने की चर्चा है। इस संबंध में टीआई गौर ने कहा कि युवती के कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद ही कुछ कह सकते है। 
राकेश गौर टी आई, थाना कोतवाली, हरदा
अपहरण वाले मामले में अभी इनाम घोषित नही किया है। आरोपी की तलाश कर रहे हैं ।  
एसपी अग्रवाल ने कहा कि एक अन्य मामले में स्कूल की छात्रा गायब हुई थी उसे जी पी माल के पास से दस्तयाब कर परिजनों के सुपर्द कर दिया है। ।
मनीष कुमार अग्रवाल, एसपी हरदा