हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देश अनुसार परिवहन विभाग के दल ने गुरूवार व शुक्रवार को ओवरलोड अवैध वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के दल द्वारा हरदा शहर के विभिन्न स्थानों पर बकाया कर, बॉडी एक्सेस, बिना पंजीयन, अस्पष्ट रूप से पंजीयन क्रमांक, बिना बीमा, बिना पीयूसी तथा बिना फिटनेस के संचालित डम्पर, यात्री बस, स्कूल बस व ऑटो रिक्शा वाहनों की चौकिंग की गई। उन्होने बताया कि इस दौरान कुल 28 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 6 ओवरलोड डम्पर वाहन एवं 3 लोडिंग वाहनों के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 1 लाख रूपये जुर्माना वसूल किया गया तथा वाहन चालकों को नियमानुसार वाहन चलाने की हिदायत दी गई।
ब्रेकिंग