हरदा– भारतीय बेलदार लूनिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरीश कौशल का हरदा मैं दिवसीय प्रवास , 6 सितम्बर को
हरदा – भारतीय बेलदार लूनिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली उपाध्यक्ष श्रीमान हरीश जी कौशल का हरदा में भारतीय बेलदार लूनिया समाज द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा|बेलदार समाज के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया कि हरदा मैं कार्यक्रम कालिका मंदिर खेड़ीपुरा में 6 तारीख दिन बुधवार सुबह 10:00 बजे रखा गया है। बेलदार समाज के ज़िला सचिव संजय लूनिया सभी सामाजिक बंधुओ से आग्रह है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।समाज के जिला उपाध्यक्ष मोहन चौहान,जिला उपाध्यक्ष गणेश लूनिया सह- सचिव शतेन्द्र लूनिया महामंत्री मनोज लूनिया कोषाध्यक्ष रामभरोसे लूनिया चम्पालाल लूनिया आदि