मंगलवार को पीएम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंपा
मकड़ाई समाचार रहटगांव। गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत के बाद सोमवार देर रात पुलिस ने झोलाछाप वीएस तंवर निवासी नजरपुरा का क्लीनिक सील किया। गोराखाल निवासी उषा पति सीताराम गोलान (51) मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को शव सौंपा। महिला के पति सीताराम व ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए। दोषी झोलाछाप को सजा होना चाहिए। मंगलवार को क्षेत्र में झोलाछाप के क्लीनिक बंद कई दिखे। उपचार कराने सर्दी – खांसी का झोलाछाप के पास आई थी। गलत इंजेक्शन लगाने के बाद सोमवार को उसकी मौत हो गई थी। रहटगांव पुलिस ने मर्ग कायम किया है तथा पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। दूसरे दिन क्षेत्र में 40 से अधिक झोलाछाप सक्रिय हैं। इस संबंध में टिमरनी बीएमओ डॉ . एमके चौरे ने कहा कि मंगलवार को टेमागांव में उपचार करने वाले मनोज बंगाली के क्लीनिक की जांच की। मालाकार , गणेश गुर्जर व तुषार तीनों को दस्तावेज को लेकर नोटिस जारी किए है।