अन्य फसलों के भूसे को प्रतिबंध से मुक्त करने सम्बन्धी आदेश जारी किए कलेक्टर श्री गर्ग ने
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने गत दिनों जिले में भूसे के परिवहन पर प्रतिबंध लगाने सम्बन्धी आदेश जारी किए थे। उन्होंने उप संचालक कृषि जिला हरदा के प्रतिवेदन के आधार पर उस आदेश में संशोधन किया है। शनिवार को जारी आदेश अनुसार अब केवल गेहूं के भूसे के परिवहन पर प्रतिबंध रहेगा, अन्य फसलों के भूसे के परिवहन को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।