हरदा: हरदा जिले में सैकड़ों बच्चे वायरल फीवर से ग्रस्त !

मकड़ाई समाचार हरदा । बदलते मौसम के चलते इन दिनों बुखार पीड़ितों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है। हरदा के निजी चिकित्सालयों में सैकड़ों बच्चों को लेकर उनके परिजन इलाज हेतु पहुँचे।
सरकारी अस्पताल के आंकड़ों को और जोड़ा जाए तो पिछले कुछ दिनों में बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या चिंता का विषय हो सकती है। कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर ये आंकड़े परेशानी पैदा करते हैं। पर चिकित्सक आश्वस्त करते हैं कि ये वायरल फीवर उतना नुकसान वाला नहीं है। 4 से 5 दिन से बच्चे ठीक हो रहे हैं।

क्या रखें सावधानी –

कोविडकाल के नियमों का पालन करें। बीमार व्यक्ति बच्चे चिकित्सक से सलाह लें । आराम करें। हल्का सुपाच्य भोजन करें। फास्ट फूड, खुले में बिकने वाले पदार्थ, तैलीय खाद्य से बचें। सब्जी फल को बहुत अच्छे से धो कर उपयोग करें। सूखे मेवे इत्यादि पौष्टिक चीजों का सेवन चिकित्सक की सलाह से करें। भीड़भाड़ से बचें। धूल धुएं वाले क्षेत्र में न जाएं। मास्क उपयोग करें। बार बार हाथ धोएं।

- Install Android App -

क्या कहते हैं शिशु रोग विशेषज्ञ –

हरदा में बुधवार के दिन बीमार बच्चों की तादाद बढ़ गयी थी। इस संबंध में मकडाई एक्सप्रेस ने चिकित्सकों से बात की।

– डॉक्टर पवन सोमानी के मुताबिक 60 से 70 बच्चे दिखाने आये । यह वायरल फीवर बच्चो के साथ बड़ो को भी हो रहा है। हर एक घर मे कोई न कोई बच्चा बीमार है । यह अच्छी बात है कि 4 से 5 दिन में बच्चे स्वस्थ हो रहे है।
– वरिष्ठ शिशु रोग डॉक्टर रवि गर्ग ने कहा कि 35 बच्चे आये है। अभी वायरल फीवर चल रहा है
– डॉक्टर सन्नी जुनेजा का कहना है कि 25 से 30 बच्चे आये हैं।