हरदा । माँ नर्मदा के परम उपासक माँ रेवा के परम भक्त सदगुरू दादाजी सरकार भैया जी सरकार धरा, धेनु प्रकृति के पर्यावरण के संरक्षण संर्वधन के लिए देश दुनिया को पहली निराहार अखंड साधना महाव्रत 30 माह से माँ नर्मदा के जल पर माँ नर्मदा की जीवन्ता जीवटता का प्रत्यक्ष प्रमाण दादाजी सरकार 30 माह से माँ नर्मदा के जल पर साधना निराहार कर रहे है। जिनका ‘आगमन आज 30 अप्रैल रविवार को दोपहर 03 बजे कच्छ कड़वा पाटीदार भवन में हो रहा है। दादा जी माँ नर्मदा के सरंक्षण संवर्धन के लिए निराहार महाव्रत साधना कर रहे है। आयोजको ने सभी नर्मदा के भक्त उपासक धार्मिक बन्धु दादा के आर्शीवचन एवं दर्शन लाभ लेने सहपरिवार पधारें ।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |