ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू जंगल में , दो युवकों के कंकाल एक जली हुई गाड़ी में मिले

मकड़ाई समाचार भरतपुर|  जिले के पहाड़ी थाना इलाके में स्थित घाटमीका गांव में रहने वाले दो युवकों को जलाकर मारने के मामलें अब भरतपुर में टेंशन बढ़ रही हैं। रेंज आईजी और भरतपुर एसपी ने भरतपुर में डेरा डाल लिया है। वे वहां मौजूद हैं जहां पर पंचायत चल रही है। साथ ही सात से आठ थानों का पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है।

- Install Android App -

दरअसल घाटमीका गांव के दो युवकों के कंकाल एक जली हुई गाड़ी में हरियाणा के भिवानी इलाके में मिले थे। परिजनों ने हरियाणा के कुछ गौरक्षकों पर दोनो को जलाकर मारने का आरोप लगाया हैं। आरोपी बजरंग दल से ताल्लुक रखने वाले बताए जा रहे हैं।15 फरवरी को गोपालगढ़ थाने में घाटमीका गांव के इस्माइल ने चचेरे भाई जुनेद पुत्र हारून (35) व नासिर पुत्र गनी (28 ) का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था।

गुरुवार दोपहर पुलिस के अलावा परिजन के पास भिवानी पुलिस का फोन पहुंचा कि बोलेरो गाड़ी में दो शव बरामद हुए हैं, जो पूरी तरह जलकर कंकाल बन चुके हैं। इस पर दोपहर पुलिस टीम के साथ परिजन रोहतक रवाना हुए। जहां अस्पताल में दोनों के शव रखे मिले। जिस गाड़ी में कंकाल बरामद हुए, वह गाड़ी जल चुकी है। घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम किया गया।पुलिस अधिकारी इस घटना को गोरक्षक व गोतस्करों के बीच विवाद से जोड़कर जांच कर रहे हैं। इससे पहले भरतपुर जिले के ही एक गोतस्कर की कुछ साल पहले अलवर जिले में हत्या कर दी गई थी। उस समय मॉब लिंचिंग का यह मामला देशभर में छाया रहा था।