मकड़ाई एक्सप्रेस भोपाल | हनुमानगंज थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर अपने ही विभाग के एक हवलदार के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने पर हवलदार के सिपाही भाई को भी सहआरोपित बनाया है।
वर्तमान में आरोपित हवलदार कोलार थाने में, जबकि सिपाही बैरसिया थाने में पदस्थ है।
अभी दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि सात वर्ष पहले वह एक मामले की शिकायत करने हनुमानगंज थाने पहुंची थी। वहां उसका परिचय हवलदार मनीष यादव से हुआ था। मनीष ने मदद करने के बहाने से मोबाइल नंबर मांग लिया था। इसके बाद थाने के पास की एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। बाद में शादी करने का भरोसा देकर मनीष लगातार उसका शारीरिक शोषण करने लगा था। वह जब भी शादी करने की बात करती थी, तो मनीष टाल देता था। 15 दिन पहले उसने मनीष से शादी के बारे में स्पष्ट बताने को कहा, तो मनीष ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही किसी झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी। साथ ही मनीष के भाई योगेश ने भी घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।