ब्रेकिंग
पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले...

हाइवे रोड पर तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे पति-पत्‍नी को मारी टक्‍कर, मौके पर ही मौत

मकड़ाई समाचार जबलपुर। सिहोरा हाइवे रोड पर शुक्रवार की शाम भीषण सड़क हादसे मे पति, पत्‍नी की मौत हो गई। दंपती धनगंवा पेट्रोल पंप के सामने जब सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने उन्‍हें जोरदार टक्‍कर मारी दी। टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि दंपती बुरी तरह घायल हो गए और कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। कार हाइवे छोड़ खेत में पलट गई। पुलिस ने जबलपुर तिलवारा निवासी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे ने बताया कि शाम लगभग 7:15 बजे हाईवे रोड पर स्थित ग्राम धनगवां में पेट्रोल पंप के सामने एक्सीडेंट होने की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचे। जहां एक महिला और एक पुरूष रोड किनारे मृत पड़े हुए थे। एक कार रोड से अनियंत्रित होकर हाईवे रोड के किनारे खेत मे पलटी पड़ी थी। मौके पर ग्राम धनगवां के लेाग एकत्रित थे। पूछताछ में सामने आया कि मृतक का नाम छन्नी लाल भूमिया 55 वर्ष और उनकी पत्‍नी दुधिया बाई 50 वर्ष दोनों निवासी भर्ता पडरिया थाना पनागर के है।

- Install Android App -

ससुराल में रह रह था मृतक: पुलिस के मुताबिक मृतक छन्नीलाल पिछले डेढ-दो साल से अपनी ससुराल में रह रहा था। शुक्रवार को दोनों सड़क पार कर रहे थे तभी कटनी की ओर से आ रही शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीके 4263 का चालक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये दोनों को टक्कर मार दी। जिससे दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। कार हाईवे रोड से अनियंत्रित होकर किनारे ढलान में खेत में पलट गई।

आरोपित कार चालक गिरफ्तार: शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये पुलिस ने आरोपित कार चालक हर्षित रार 29 वर्ष निवासी शास्त्री नगर तिलवारा को अभिरक्षा में ले लिया है। जबकि घटना की जांच में जुट गई है।