हास्पिटल में बैटरी फटने से लगी आग,धुंए में मरीजो का दम घुटा भागे अस्पताल से बाहर ,हास्पिटल में बैटरी फटने से लगी आग,धुंए में मरीजो का दम घुटा भागे अस्पताल से बाहर ,

भोपाल। पुराने शहर भोपाल में ताजुल मस्जिद के सामने स्थित एबीएम हॉस्पिटल में बीती रात अचानक आग लग गई। कई मरीज जान बचाने के लिए बिस्तर छोड़ कर भाग गई। गंभीर मरीजों को तत्काल दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया। मरीजों एवं उनके परिजनों की सक्रियता के कारण कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ लेकिन मैनेजमेंट की लापरवाही प्रमाणित हो गई। बताया गया है कि आग बेसमेंट में रखे जनरेटर की बैटरी फटने से लगी थी।​शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6:15 बजे बेसमेंट में रखे जनरेटर से धुआं निकलने लगा। धुआं बेसमेंट से फर्स्ट फ्लोर तक आ गया। यहां, डेंगू, वायरल फीवर के 12 मरीज भर्ती थे, जिनको तुरंत दूसरे सेक्शन में शिफ्ट किया गया और धुआं निकलने के लिए खिड़की के कांच फोड़ दिए गए। 30 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी प्रकार की कोई दिक्कत मरीजों को नहीं हुई। आग लगने के बाद अस्पताल में काफी धुआं भर गया। इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। मरीज धुआं से बचने के लिए अस्पताल के दूसरे कमरों की तरफ भागे। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

- Install Android App -