मकड़ाई समाचार भोपाल। राजधानी में एमपी नगर पुलिस ने जोन-वन में स्थित होटल क्रिस्टल पार्क के संचालक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। उन्होंने होटल को पहले ही किसी को पांच साल के लिए किराये पर देने के बाद भी दूसरे व्यक्ति को होटल किराये पर देकर दस लाख रुपये ले लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
एमपी नगर थाने के एसआइ आरपी यादव अनुसार केशव तिवारी (40) अरेरा कॉलोनी में रहते हैं। उनका कहना है कि फरवरी में उन्होंने राकेश राजोरिया से होटल किराये पर लिया था। इसके लिए उन्होंने दस लाख रुपये उन्हें दे दिए। रुपये देने के बाद उन्हें पता चला कि राकेश राजोरिया ने होटल दो साल पहले 2018 से ही किराये पर दे रखी थी। यह बात पता चलने के बाद केशव ने अपने रुपये वापस मांगे, लेकिन राकेश राजोरिया ने रुपये वापस करने से मना कर दिया। बाद में उनकी शिकायत पर एमपी नगर पुलिस से एफआइआर दर्ज की।
लोन देने के बहाने लिंक भेजकर खाते से उड़ाए 35 हजार रुपये
उधर, अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले 24 वर्षीय अब्दुल रमीज के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपित ने उनको फोन कर पहले पूछा कि आपको लोन चाहिए तो उन्होंने हामी भर दी। बाद में आरोपित ने लिंक भेजी। उसे खोलते ही पीड़ित के खाते से 35 हजार रुपये की राशि निकल गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अब्दुल रमीज निजी काम करता है। उसके पास 23 सितंबर को एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने अब्दुल से कहा कि उनको एक लाख का लोन चाहिए। उसने हामी भर दी तो फोन करने वाले ने उससे कहा कि वह एक लिंक भेज रहा है। उस पर अपनी जानकारी भेज दें। उसने लिंक भेजी तो पीड़ित ने अपनी जानकारी लिखकर भेज दी। बाद में उसी फोन धारक का दोबारा फोन आया और उसने कहा कि उसने बैंक का खाता नंबर गलत लिखा है। वह दोबारा से लिंक भेज रहा है, उसे सबमिट कर दें। पीड़ित ने जैसे ही दोबारा लिंक को खोला तो उसके खाते से करीब 35 हजार रुपये निकल गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।