मकड़ाई समाचार जयपुर। राजस्थान में 10-11 सितम्बर से फिर से मानसून सक्रिय होगा। जिसके असर से अधिकांश जिलों में बारिश होगी। हालांकि, भारी बारिश के आसार अभी नहीं हैं। कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश तो कुछ में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन हुआ है। लेकिन, उसके आगे बढ़ने की गति अपेक्षाकृत कम है।
इसके असर से कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में 10 सितम्बर से बारिश की गातिविधियां शुरू हो जाएंगी। वहीं 11 सितम्बर से अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में भी बारिश होने की संभावना है। 12 सितम्बर से जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में भी बारिश होगी। इस सिस्टम का असर एक सप्ताह तक रहने की उम्मीद है। सिस्टम के असर से 12 सितम्बर से तापमान में भी कुछ गिरावट होगी और गर्मी से राहत मिलेगी।जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में कोटा, झालावाड़, सिरोही, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर, बारां के साथ ही अन्य जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई। जानकारी के मुताबिक कोटा में सबसे ज्यादा 64 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई। झालावाड़ में करीब 57 फीसदी बारिश दर्ज हुई। सिरोही में 38 फीसदी बारिश हुई। प्रतापगढ़ में 34 फीसदी और बारां में 22 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई है।
सर्वाधिक तापमान चुरू जिले में 40.2 डिग्री दर्ज
पिछले करीब 15 दिन से चल रहे मानसून ब्रेक के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सितम्बर माह में अप्रेल जैसी गर्मी सता रही है। गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान चुरू जिले में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में तापमान 36.2 डिग्री रहा, यह सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है।मौसम विभाग के मुताबिक 10 सितम्बर को जालोर, पाली, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, और डूंगरपुर में आसमान में बादल छाने के साथ बिजली चमक सकती है और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।