ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

10-11 सितम्बर से फिर से मानसून सक्रिय अधिकांश जिलों में बारिश होगी

मकड़ाई समाचार जयपुर। राजस्थान में 10-11 सितम्बर से फिर से मानसून सक्रिय होगा। जिसके असर से अधिकांश जिलों में बारिश होगी। हालांकि, भारी बारिश के आसार अभी नहीं हैं। कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश तो कुछ में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन हुआ है। लेकिन, उसके आगे बढ़ने की गति अपेक्षाकृत कम है।

- Install Android App -

इसके असर से कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में 10 सितम्बर से बारिश की गातिविधियां शुरू हो जाएंगी। वहीं 11 सितम्बर से अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में भी बारिश होने की संभावना है। 12 सितम्बर से जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में भी बारिश होगी। इस सिस्टम का असर एक सप्ताह तक रहने की उम्मीद है। सिस्टम के असर से 12 सितम्बर से तापमान में भी कुछ गिरावट होगी और गर्मी से राहत मिलेगी।जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में कोटा, झालावाड़, सिरोही, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर, बारां के साथ ही अन्य जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई। जानकारी के मुताबिक कोटा में सबसे ज्यादा 64 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई। झालावाड़ में करीब 57 फीसदी बारिश दर्ज हुई। सिरोही में 38 फीसदी बारिश हुई। प्रतापगढ़ में 34 फीसदी और बारां में 22 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई है।

सर्वाधिक तापमान चुरू जिले में 40.2 डिग्री दर्ज

पिछले करीब 15 दिन से चल रहे मानसून ब्रेक के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सितम्बर माह में अप्रेल जैसी गर्मी सता रही है। गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान चुरू जिले में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में तापमान 36.2 डिग्री रहा, यह सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है।मौसम विभाग के मुताबिक 10 सितम्बर को जालोर, पाली, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, और डूंगरपुर में आसमान में बादल छाने के साथ बिजली चमक सकती है और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।