ब्रेकिंग
सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं...

12वीं की छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़, 10 मिनट देर पहुंचने पर नहीं दी एग्जाम सेंटर में एंट्री, क्रूर रवैया से निकल रहे आंसू

वाहन ना मिलने के कारण दस मिनट लेट हो गई, इस कारण केंद्राध्यक्ष मैडम ने उन्हें परीक्षा कक्ष के अंदर घुसने से रोक दिया

मकड़ाई समाचार सागर। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। बोर्ड परीक्षाओं का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है। आज पहला पेपर हिंदी का था। सागर जिले के परसोरिया हाईसेकेंडरी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में दो छात्राओं को केन्द्राध्यक्ष ने नियमों का हवाला देकर पेपर देने से वचिंत कर दिया। छात्राओं का कसूर सिर्फ इतना है कि वो एग्जाम सेंटर 10 मिनट लेट पहुंचीं थीं। इस कारण केंद्राध्यक्ष ने उन्हें एग्जाम हाल में प्रवेश नहीं दिया। वहीं इस घटनाक्रम के बाद से छात्राओं का रो-रो कर बुरा हाल है।

- Install Android App -

छात्राओं ने बताया कि वो रहली विधानसभा क्षेत्र के आपचदं गांव की रहने वाली हैं। गांव से एग्जाम सेंटर पन्द्रह किलोमीटर दूर है। वाहन ना मिलने के कारण दस मिनट लेट हो गई। इस कारण केंद्राध्यक्ष मैडम ने उन्हें परीक्षा कक्ष के अंदर घुसने से रोक दिया। और वो एग्जाम देने से वंचित रह गईं।

वहीं ग्रामीणों के विरोध करने पर कलेक्टर दीपक आर्य ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित की है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर शशि मिश्रा, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग मनीष वर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक को शामिल किया गया है। टीम शाम 7 बजे तक रिपोर्ट देगी, इसके बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।