15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अपना हरदा- अपनी जिम्मेदारी डिजिटल शो का सीधा प्रसारण होगा सायंकाल 4बजे से
(कोराना जागरूकता एवं देशभक्ति से परिपूर्ण डिजिटल शो अपना हरदा-अपनी जिम्मेदारी का सीधा प्रसारण 15अगस्त को सायंकाल 4बजे से )
हरदा। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण स्वतंत्रता पर्व पर होने वाले सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से शहर के नन्हे मुन्ने एवं कलाकार तथा नागरिक वंचित न हों, इसके लिए हरदा नगर के ही नौजवान दीपांशु पाराशर एवं उनके युवा साथियों ने अपना हरदा अपनी जिम्मेदारी डिजिटल शो के माध्यम से हरदा के कलाकारों के द्वारा हरदा का प्रथम डिजिटल शो का आयोजन कर आजादी के इस पर्व पर उत्साह उमंग और उल्लास को बनाये रखने का एक बेहतर प्रयास किया है!
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 15अगस्त दिन शनिवार को डी एल पी यूट्यूब, डी एल पी फेसबुक इंस्टाग्राम पर जुड़कर साथ ही वाट्स अप लिंक जो कि कार्यक्रम के पंद्रह मिनट पूर्व सु् प्रदाय की जाने वाली सुविधा से भी जुड़कर नगर के नागरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद उठा सकत हैं।
सीधे होने वाले प्रसारण कार्यक्रम में आप अपने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक म.प्र.शासन के कृषि मंत्री माननीय कमल जी पटेल , पूर्व विधायक डा.आर.के दोगने ,प्रथम नागरिक नगरपालिका अध्यक्ष माननीय सुरेन्द्र जैन ,हरदा जिला कलेक्टर माननीय अनुराग वर्मा , जिला पुलिस अधीक्षक माननीय मनीष अग्रवाल ,साथ ही जिला प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.के.के.नागवंशी, जी के कोरोना जागरुकता एवं आजादी के पर्व पर नगरवासियों के लिए शुभकामनाएं संदेशों को भी सुन सकेंगे।
कार्यक्रम का संचालन हरदा के सुप्रसिद्ध संचालक श्री श्याम भाई साकल्ले जी का होगा और आभारडा.एल एन.पाराशर प्राचार्य,समाज से्वी हरदा के द्वारा किया जावेगा।
अपना हरदा -अपनी जिम्मेदारी कार्यक्रम के निर्देशक डी एल पी कंपनी मुंबई के संस्थापक दीपांशु पाराशर ने इस अनूठे डिजिटल प्रयास को अधिक से अधिक संख्या में देखकर कार्यक्रम को सफल बनाने की की अपील नगर के नागरिकों से की गई है।