पंचायतों में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा विकास , 6 माह पूर्व निकाले स्वागत द्वार के पैसे, नहीं लगा अब तक स्वागत द्वार
के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा। जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरपंच सचिव सहित रोजगार सहायकों के द्वारा सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है, वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं। उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर है।
जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नाहरकोला में सरंपच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक की तिकड़ी का बेलगाम राज चल रहा है। ग्राम पंचायत नाहरकोला में लगभग 10 माह पूर्व विधायक निधि से ग्राम पंचायत के स्वागत द्वार बनाने के लिए 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई थी। जिसकी पहली किश्त ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के द्वारा दो बार में निकाली गई। जिसमे एक बार दिनांक 25 सितम्बर 2023 को 90600 रूपये निकाले गए तथा दिनांक 30 सितम्बर 2023 को 8000 रूपये की राशि निकाली गई। वही स्वागत द्वार के नाम पर सिर्फ ग्राम पंचायत के द्वारा 2 गड्ढे कराये गए हैं।
जनपद पंचायत सीईओ श्रुति चौधरी ने बताया की मुझे अभी जानकारी मिली है की ग्राम पंचायत के द्वारा स्वागत द्वारा के लिए विधायक निधि से मिली राशि की पहली किश्त निकाली गई है। जबकि लगभग 6 माह बीतने के बाद भी स्वागत द्वार नहीं लगाया गया है। यदि कही से स्वागत द्वारा बनवाया भी जा रहा है तो भी ग्राम पंचायतो में अग्रिम भुगतान किये जाने का कोई प्रावधान नहीं है। हमारे द्वारा ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर जवाब माँगा जाएगा। यदि जवाब उचित नहीं होता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
आपको बता दें की सिवनी मालवा जनपद पंचायत में पूर्व में भी जनपद पंचायत के लेखापाल के उपर करोड़ों रूपये के गबन के मामले में थाने में एफआईआर दर्ज है। साथ ही पूर्व जनपद पंचायत सीईओ दुर्गेश कुमार भूमरकर के उपर भी गबन के मामले में विशेष पुलिस स्थापना लोक आयुक्त कार्यालय के द्वारा जांच की जा रही है।
इनका कहना है।
हमारे द्वारा ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा अगर उचित जवाब नहीं होता है तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
जनपद पंचायत सीईओ
श्रुति चौधरी
सिवनी मालवा।