ब्रेकिंग
इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ एकत्र होने और धक्का-मुक्की में 2 की मौत

नर्मदा नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,माघी पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान करने से विशेष पूण्य फल की प्राप्ति होती है: पंडित रामचंद्र गीते।

हंडिया।माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है।ऐसे में धार्मिक नगरी हंडिया में शनिवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मां नर्मदा के सभी प्रमुख घाटों पर उमड़ पड़ी।जहां पहुंचकर भक्तों ने पुण्य की डुबकी लगाई।इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा नर्मदा स्नान के साथ दान धर्म सहित अन्य धार्मिक आयोजन भी किए गए।वहीं जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया घाटों पर श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती गई।स्नान उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा भगवान ऋद्धेश्वर महादेव सहित सभी मंदिरों में जाकर पूजन अर्चन व जलाभिषेक किया गया और निराश्रितों को दान पुण्य किया गया।

पंडित रामचंद्र गीते ने माघ पूर्णिमा के स्नान का महत्व बताते हुए कहा कि अगर माघी पूर्णिमा पर किसी भी पवित्र नदी में स्नान किया जाए तो विशेष फल की प्राप्ति होती है और पूर्व जन्मों के पाप धुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि माघी पूर्णिमा पर स्नान ध्यान करने से सभी पाप कर्मों का नाश होता है और मुक्ति मिलती है।

- Install Android App -

नगर सेना के जवान और गोताखोर रहे मौजूद,

मां नर्मदा के सभी प्रमुख तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते प्रशासन भी मुस्तैद रहा।नर्मदा घाटों पर नगर सेना के जवानों की तैनाती की गई थी।और किसी भी अप्रिय स्थितियों से निपटने के लिए गोताखोर भी मौजूद थे ‌।