मकड़ाई समाचार इंदौर। मजदूरी कर घर जा रहे बाईक से दो मजदूरो को ट्रक ने टक्कर मार दी | जिससे एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई दूसरे को लोगो के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के एमआर 10 स्थित स्टार चौैराहे के पास शुक्रवार करीब रात 11 बजे ट्रक और बाईक आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में बाईक सवार 1 मजदूर शाहरुख की मौके पर मौत हो गई। दूसरे को अस्पताल पहुंचाया गया। दोनो मजदूरी कर घर लौट रहेे थे| स्टार चौराहेे से रेडिसन की तरफ बाइक सवार आ रहे थे। मौके से ट्रक ड्राइवर चालक तो भाग गया पुलिस ने ट्रक कोे कब्जे में ले लिया है।
ब्रेकिंग