ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana

21 हज़ार दीपों से जगमगा रहा था हनुमान मंदिर परिसर ऐसा लग रहा था मानो आसमान से तारे जमीन पर उतर कर टिमटिमाने लगे हो

मनावर/ऐसा लग रहा था जैसे सितारे आसमान से उतर कर जमीन पर टिमटिमाने लगे हो। 21 हज़ार दीपो से मंदिर परिसर जगमग जगमग जगमगा रहा था ।इस सुंदर ,अभिराम दृश्य के सैकड़ों की संख्या में भक्तजन साक्षी बने । अवसर था हनुमान जयंती का और आयोजन था शहर के धार रोड स्थित सिंचाई कॉलोनी के पास स्थित श्री सिद्ध बाल हनुमान शनिदेव मंदिर का। हनुमान जयंती के अवसर पर सैकड़ों हाथों के सहयोग से उक्त मंदिर परिसर को दीपों से आलोकित किया गया था।
मंदिर के महंत 108 श्री भरत दास जी त्यागी महाराज बताते हैं कि मानव जीवन में ऊर्जा के संचार एवं ज्योति की भांति ऊंचाइयों को प्राप्त करने की प्रेरणा के लिए सुबह शाम दीप जलाए जाते हैं। आत्म प्रकाश की अनुभूति मिलने के साथ-साथ हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
मंदिर समिति के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी विश्वदीप मिश्रा ने बताया कि हनुमान जयंती पर 21 हज़ार दीपों के प्रज्वलन के साथ-साथ ध्वजारोहण 101 दीपों के साथ महाआरती,हवन ,सुंदरकांड आदि कार्यक्रम संपन्न किए गए। अशोकनगर से पधारे यज्ञ आचार्य पंडित जयराम प्रसाद शास्त्री के सानिध्य में गोलू रघुवंशी, सीताराम, गोविंद पड़ियाल,जयप्रकाश सेन, संतोष शर्मा सहित अन्य दंपतियों ने यज्ञ में पूर्णाहुति की।इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें स्वरागिनी गायक ग्रुप अध्यक्ष संदीप जाजमे ने हे दुख भंजन , मारुति नंदन, विक्रम सोलंकी ने सुख के सब साथी ,कैलाश मण्डलोई ने तु मेरी कोशल्या मे तेरा राम , दिव्या पांडे ,अथर्व पांडे , सुखदेव राठौड़ एव लखन सोलंकी द्वारा देर रात तक शानदार भजनो की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही करीब 10 ग्रामों से पधारे भजन गायकों ने भी अपनी सामूहिक प्रस्तुति दी। आभार राजू बजरंगी ने माना।

- Install Android App -

रिपोर्टर पवन प्रजापति धार