Corona News : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ना का सिलसिला लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह आंकड़े जारी कर बताया कि बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 1,52,734 नए केस सामने आए हैं, जबकि 2,38,022 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। एक दिन में मरने वालों का आंकड़ा 3,128 रहा है। इस तरह देश में कोरोना महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 2,80,47,534 हो गई है। इनमें से 2,56,92,342 ने महामारी को मात दे दी है। मृतक संख्या 3,29,100 है। अभी 20,26,092 एक्टिव केस हैं। इस तरह कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से कमजोर पड़ने लगी है। लगातार नए मामले कम हो रहे हैं और ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। दैनिक संक्रमण दर पिछले छह दिनों से 10 फीसद से नीचे बनी हुई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसद से नीचे आ गई है। हालांकि, कोरोना वायरस के चलते प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है और यह अभी भी तीन हजार से ज्यादा बनी हुई है।
महाराष्ट्र में कम नहीं हो रही मृतकों की संख्या
कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। रविवार रात के पिछले 24 घंटे में हुई 3,110 मौतों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 814 मौतें शामिल हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 493, कर्नाटक में 381, केरल में 186, बंगाल में 142, उत्तर प्रदेश में 138, पंजाब में 127, आंध्र प्रदेश में 94 और दिल्ली में 78 और लोगों की जान गई है।