पुलिस ने घटना स्थल पर 3 कार ,2 मोटरसाइकिल, 20 मोबाइल, 2 लाख 80 हजार नगद और जेवरात जब्त किए
मकड़ाई समाचार हरदा। क्षेत्र में कई दिनों से जुंआ और सट्टे की खबर फैलती जा रही थी। टिमरनी के आसपास कुछ स्थानों पर जुए की फड़ लगती है ।वही लगातार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह और कृषिमंत्री कमल पटेल ने सख्त कार्यवाही का निर्देश दिए हुए है।इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल और एसडीओपी टिमरनी आरके गहलोत के मार्गदर्शन पर हरदा -टिमरनी की पुलिस की संयुक्त टीम ने 26- 27 तारीख की दरमियानी रात में टिमरनी में छापामार कार्रवाई की जिला कप्तान की पुलिस टीम ने 23 जुआरियों को ताश के पत्तो पर रुपयो से दांव लगाते गिरफ्तार किया।
जिला कप्तान ने रविवार की शाम में प्रेस कांफं्रेस कर मीडिया को जानकारी देते बताया कि मुखबिर की सूचना पर चांपादेवड़ी रोड ग्राम बिच्छापूर में एक टप्पर लाइट के नीचे घेरा बनाकर ताश के पत्ते ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाया जा रहा था।पुलिस में घेराबंदी कर 23 जुआरियो को गिरफ्तार किया जिनकी की संख्या 23 है।
घटना स्थल से पुलिस ने जब्त किया माल
कार्यवाही के दौरान पुलिस पर भी दबाब बनाने का आरोपियों द्वारा प्रयास किया गया है।पुलिस को आरोपियों और घटना स्थल से 52 पत्तों की पांच ताश की गड्डिया। रुपयें 2,80000 नगद,20 मोबाइल, चांदी जैसी धातु कि 3 नग चैन और कड़े, 3 नग सोने जैसे धातु की बनी चैन और 3 चार पहिया वाहन टवेरा एमपी47 बीसी 0607, 1 ईयोन कार नं एमपी 04सीके 8359 और 1 टिएगो कार एमपी41 सीवी1978 मिली। इसके साथ ,1टीवीएस एमपी47 एम एल 1101 मोटरसाइकिल एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर एमपी05 एबी2240 जप्त किए ।अपराधियो के विरूद्ध 754/20 धारा 13 जुंआ एक्ट के मामला पंजीबदध किया है ।
एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी जप्त
जिनमें बघवाड़ बिच्छापुर हरदा सिवनी मालवा टिमरनी शिवपुर विसौनी, बनापुरा पूरा करताना खेड़ी पुरा हरदा के लोग हैं|पुलिस की कार्रवाई के दौरान वाहिद साह पिता गुलाब शाह उम्र 38 साल निवासी बघबाड़ के कब्जे से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी जप्त किया है। जिस पर आरोपी पर अलग से कार्रवाई कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है कार्रवाई कार्रवाई के दौरान आरोपियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने धक्का-मुक्की करने में से अलग से मामला पंजीबद्ध किया गया है। जिनमें कुल 22 आरोपियों को आरोपी बनाया गया है और जिनकी गिरफ्तारी भी की गई है|उक्त कार्रवाई में गिरफ्तार शुदा आरोपियों में से आरोपी बलराम पिता मुन्ना कुछबंदिया उम्र 40 साल निवासी टंकी मोहल्ल्ला हरदा को पूर्व में जिला बदर किया गया था पुलिस द्वारा इस कार्रवाई में इस कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कवरेती थाना प्रभारी टिमरनी राजेश साहू हमराह पुलिस बल संजीव जाट मदन पवार अनुज बघेल अशोक रघुवंशी भूपेंद्र बाजवा रामभरोस महेश राम मोहन मंगल तुषार धनगर शैलेंद्र परमार उमेश पवार अंकित यशवंत कैलाश अभिषेक बृजेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । पुलिस ने कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा ।