ब्रेकिंग
देश के कई राज्यो में आंधी-बारिश का कहर: दिल्ली- मुंबई के निचले इलाकों में जलभराव किसानो की मूंग फसल खरीदी सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन , भाजपा सरकार प... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे पाकिस्तानी सेना बलूच नागरिकों की हत्याएं कर रही है और उनके शवों को फेंक रही है- ताराचंद बलूच, बलूच स... मकड़ाई एक्सप्रेस की खबर का असर: खबर के बाद प्रशासन ने नोटिस जारी किए 4 कालोनाइजरों को नोटिस जारी किस... हरदा: खेत मालिक ने शराब के नशे में रखवाले मजदूर को स्कॉर्पियो वाहन से कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, प... हरदा:  05 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी MP Free Laptop Yojana 2025: 12वीं में 75% लाने वालों की बल्ले-बल्ले, सीधे खाते में आएंगे ₹25,000! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को

चेकिंग के दौरान कार की सीट के नीचे से 3 किलो सोना और 9 लाख नकदी मिले है

मकड़ाई समाचार दतिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें से सीट के नीचे से 3 किलो सोना और 9 लाख नकदी मिले है।  झांसी से मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की तरफ जा रही है एक कार को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। सीट के नीचे से 3 किलो सोना और 9 लाख रुपए नगद मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह गोल्ड ग्वालियर के एक व्यापारी का है। ट्रैफिक थाना प्रभारी होतम सिंह बघेल को मुखबिर ने बताया था कि कार एमपी 07 सीएच 7613 में तीन तस्कर सोने के आभूषण लेकर आ रहे हैं। झांसी से ग्वालियर की ओर जाने वाले हैं।

- Install Android App -

बघेल ने पुलिस और ट्रैफिक जवानों की एक टीम मौके पर भेजी । टीम ने दतिया-ग्वालियर हाइवे स्थित मंगल ढ़ाबा के सामने रात में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। सूचना के आधार पर जब संदेही कार आई तो पुलिस ने पूछताछ पर बताया कि कार ग्वालियर के काजल टॉकीज का रहने वाला 24 साल का रजत पाल चला रहा था। उसके पास में ग्वालियर के रॉक्सी पुल माधव गंज का रहने वाला 30 साल का सूरज बैठा था। वहीं, पिछली सीट पर मनीष जैन बैठा हुआ था।
वाहन की जांच में सीट केे नीचे 9 लाख मिले

पुलिस ने वाहन की जांच की तो पिछली सीट को काटकर सोना छिपा रखा था। तभी एक पुलिस जवान ने जब पिछली सीट को दबाकर देखा तो उसे शक हुआ। सीट को काटा तो दो बॉक्स में सोने के आभूषण और 9 लाख रुपए नकद मिले। इसके बाद उन्हें थाने लेकर आए। पुलिस ने ज्वेलरी का वजन किया तो 1 किलो 465 ग्राम निकला। पुलिस ने इसके कागज पूछे तो वे दिखा नहीं पाए। पूछताछ में उन्होंने सोना रविशंकर जैन ज्वेलर्स सराफा ग्वालियर का होना बताया है। उन्होंने कहा कि वे सोने के आभूषणों की खरीद-फरोख्त के लिए सागर दमोह होते हुए ग्वालियर जा रहे हैं। हालांकि, जब पुलिस ने उनसे दस्तावेज मांगे तो वे कुछ भी दे नहीं पाए। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।