ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग

अजब-गजब, शादी करने के बाद युवक प्रेमिका को बोला-घर जाओ और दस लाख रुपये दहेज लेकर आना

युवती ने बताया कि जनवरी 2022 में उसने चंडीगढ़ के सेक्टर 19 स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शादी कर ली

चंडीगढ़ : युवती को शादी का झांसा देकर न सिर्फ उसके साथ संबंध बनाए, बल्कि मंदिर में शादी करने के बाद युवती को उसके अपने घर जाने को कह दिया। यही नहीं युवती को यह भी कहा कि पहले अपने स्वजनों को मनाना और फिर दस लाख रुपये लेकर उसके (लड़के) घर आना। इसी शिकायत पर महिला थाना पुलिस नारायणगढ़ ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस तरह से दोस्ती प्यार में बदली

युवती ने बताया कि वह राजकी पालीटेक्निक मोरनी हिमाचल से डिप्लोमा कर रही है। साल 2019 में उसने ड्यूटी असिस्टेंट की ट्रेनिंक की थी। ट्रेनिंग के दौरान ही उसकी दोस्ती अनिल कुमार निवासी गांव हगौला जिला पंचकूला के साथ हो गई। अनिल कुमार कई बार उससे मिलता रहा और बाद में फैसला लिया कि वे स्वजनों की सहमित से शादी करेंगे। युवती ने बताया कि वह अपना करियर बनाना चाहती थी और स्वजनों की सहमति से ही शादी करना चाहती थी। अनिल ने उसे अपनी बातों में फंसाकर उससे संबंध भी बना लिए। युवती ने बताया कि जनवरी 2022 में उसने चंडीगढ़ के सेक्टर 19 स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शादी कर ली।

- Install Android App -

मंदिर में शादी कर आरोपित ने युवती को उसके घर भेजा

युवती ने बताया कि मंदिर में शादी करने के बाद जब उसने अनिल के साथ उसके (अनिल) जाने को कहा तो मंदिर परिसर से बाहर आते ही अनिल ने कहा कि वह अपने घर चली जाए और स्वजनों को मनाए। साथ ही दहेज के रूप में दस लाख रुपये की रकम लेकर आए। इसके बाद ही उसके स्वजन युवती को बहू के रूप में स्वीकार करेंगे। उसने अनिल को एक महीने तक काफी मनाने की कोशिश, लेकिन वह नहीं माना।

स्वजनों को सारी बात बताई

करीब एक माह तक अनिल को मनाने के बाद जब बात नहीं बनी, तो युवती ने अपने स्वजनों को इसके बारे बताया। यह सुनकर स्वजन भी परेशान हो गए। युवती ने आरोप लगाया कि झांसा देकर अनिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया, बाद में मंदिर में शादी का उसे उसके माता-पिता के भरोसे छोड़ दिया। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।