ब्रेकिंग
31 दिसम्बर से पहले किसान भाई अपनी फसल का बीमा जरूर करा लें Today Gold Price: आज सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानें ताजा भाव और कैरेट के हिसाब से कीमतें मनमोहन सिंह की संपत्ति: जानें पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ी, कहां हैं उनके फ्ल... 26, 27 और 28 दिसंबर को होगी बारिश जानें महाराष्ट्र के किन इलाकों में मौसम बदलेगा मिजाज Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2025: 5 लाख रुपये का ब्याज-मुक्त लोन, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ हरदा: विश्व के सबसे बड़े संगठन भाजपा में अध्यक्ष बनने हेतु कार्यकर्ताओं ने की दावेदारी पेश मप्र के कई जिलों मे आरेन्ज अलर्ट! हरदा जिले मे हो सकती है हल्की बारिश खंडवा: अतिक्रमण हटाने गए सरकारी अमले पर पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल पंजाब मे पुल से गिरी बस 8 यात्री की मौत 24 से अधिक घायल: मौके पर पहुँचा प्रशासन राहत कार्य जारी हरदा: आशाराम आश्रम के पास चार दिन पुरानी लाश मिली! हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी।

अजब-गजब, शादी करने के बाद युवक प्रेमिका को बोला-घर जाओ और दस लाख रुपये दहेज लेकर आना

युवती ने बताया कि जनवरी 2022 में उसने चंडीगढ़ के सेक्टर 19 स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शादी कर ली

चंडीगढ़ : युवती को शादी का झांसा देकर न सिर्फ उसके साथ संबंध बनाए, बल्कि मंदिर में शादी करने के बाद युवती को उसके अपने घर जाने को कह दिया। यही नहीं युवती को यह भी कहा कि पहले अपने स्वजनों को मनाना और फिर दस लाख रुपये लेकर उसके (लड़के) घर आना। इसी शिकायत पर महिला थाना पुलिस नारायणगढ़ ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस तरह से दोस्ती प्यार में बदली

युवती ने बताया कि वह राजकी पालीटेक्निक मोरनी हिमाचल से डिप्लोमा कर रही है। साल 2019 में उसने ड्यूटी असिस्टेंट की ट्रेनिंक की थी। ट्रेनिंग के दौरान ही उसकी दोस्ती अनिल कुमार निवासी गांव हगौला जिला पंचकूला के साथ हो गई। अनिल कुमार कई बार उससे मिलता रहा और बाद में फैसला लिया कि वे स्वजनों की सहमित से शादी करेंगे। युवती ने बताया कि वह अपना करियर बनाना चाहती थी और स्वजनों की सहमति से ही शादी करना चाहती थी। अनिल ने उसे अपनी बातों में फंसाकर उससे संबंध भी बना लिए। युवती ने बताया कि जनवरी 2022 में उसने चंडीगढ़ के सेक्टर 19 स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शादी कर ली।

- Install Android App -

मंदिर में शादी कर आरोपित ने युवती को उसके घर भेजा

युवती ने बताया कि मंदिर में शादी करने के बाद जब उसने अनिल के साथ उसके (अनिल) जाने को कहा तो मंदिर परिसर से बाहर आते ही अनिल ने कहा कि वह अपने घर चली जाए और स्वजनों को मनाए। साथ ही दहेज के रूप में दस लाख रुपये की रकम लेकर आए। इसके बाद ही उसके स्वजन युवती को बहू के रूप में स्वीकार करेंगे। उसने अनिल को एक महीने तक काफी मनाने की कोशिश, लेकिन वह नहीं माना।

स्वजनों को सारी बात बताई

करीब एक माह तक अनिल को मनाने के बाद जब बात नहीं बनी, तो युवती ने अपने स्वजनों को इसके बारे बताया। यह सुनकर स्वजन भी परेशान हो गए। युवती ने आरोप लगाया कि झांसा देकर अनिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया, बाद में मंदिर में शादी का उसे उसके माता-पिता के भरोसे छोड़ दिया। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।