ब्रेकिंग
मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा

जिनवानिया के किसानों ने राजस्व निरीक्षक व सचिव पर लगाये अभद्रता का आरोप, कलेक्टर के पास पहुची शिकायत, उपसरपंच बोले आरोप लगाने वाले किसान सीमाकंन में नही कर रहे सहयोग

तीन किलोमीटर गोये के सीमांकन के लिये तीन साल पहले की थी शिकायत, 3 साल बाद हुआ सीमांकन के लिये आदेश दल का हुआ गठन , राजस्व निरीक्षक सचिव ने नही किया सहयोग, 20 मिनिट बहस कर बैरंग लौटा दल, ग्रामीणों ने कलेक्टर को की शिकायत

मकड़ाई समाचार हरदा सिराली। जिनवानिया से पहटकला एवं मण्डीसेल तक जाने वाले मार्ग लगभग 3 कि.मी. का सीमांकन करने के लिये गॉव के किसान वर्षो से परेशान है। ग्रामीण तीन साल से शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों के आगे न्याय की गुहार लगाते रहे और अब जब तीन वर्ष बाद तहसीलदार ने आदेश किये तो राजस्व निरीक्षक व सचिव ने सहयोग नही किया  और दल लौट गया। मायूस किसान आज मंगलवार को कलेक्टर के पास जनसुनवाई पहुचे। और कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग करने लगे।

क्या है पूरा मामला, किसानों का आरोप
ग्राम जिनवान्या के किसान रामदास राठौर,चम्पालाल गुर्जर, लालू, मुकेश, कन्हैया लाल,उमेश सिंह, लखनलाल कुशवाह, सहित एक दर्जन से अधिक किसानों बताया कि जिनवान्या से पहटकला एवं मण्डीसेल तक जाने वाले मार्ग लगभग 3 कि.मी. का सीमांकन करने के गॉव के किसान वर्षो से परेशान है उक्त मार्ग से खेतो में अपने कृषि यंत्र टैक्टर हार्वेस्टर इत्यादी लाने ले जाने में काफी परेशानी होती है यदि दो वाहन आमने – सामने आ जाये निकालने में कॉफी परेशानी होती हैं उक्त मार्ग का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त करने के संदर्भ में किसानों के द्वारा मुख्यमंत्री हेल्प लाईन ( 181 ) पर शिकायत की गई थी।इसके अलावा सिराली तहसीलदार कलेक्टर वह विधायक संजय शाह, मंत्री कमल पटेल को भी शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। अभी कुछ दिन पहले सिराली तहसीलदार ने सीमांकन के आदेश जारी किये जांच दल का गठन किया लेकिन राजस्व निरीक्षक सहयोग नही कर रहे है। तहसीलदार सिराली द्वारा उक्त मार्ग का सीमांकन एवं अतिक्रमण मुक्त करवाने का आदेश एवं अश्वासन देकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत तो समाप्त करा ली परंतु सीमांकन आदेश की राजस्व निरीक्षक श्री गोस्वामी एवं रोजगार सहायक राकेश जोशी द्वारा दिनांक के 18/04/2022 को दोपहर 12 बजे सिराली तहसीलदार के आदेशनुसार किसान इकत्रित हुए परंतु राजस्व निरीक्षक श्री गोस्वामी द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुए अपने पद का दुरूपयोग एवं सेवा विनिनियमों का उलंघन करते शाय 5 बजे जिनवान्या कार्य स्थल पर पहुंच कर सीमांकन स्थल जहां से सीमांकन करना था।

- Install Android App -

वहां नहीं रुककर आगे बीच रास्ते पर पहुंचकर बीच से या दूसरे छोर से सीमांकन करने का कहने लगे। किसानों का आरोप है कि राजस्व निरीक्षक गोस्वामी कह रहे है कि सीमांकन मेरी मर्जी से मैं करूगां ।

इस बीच किसानो द्वारा आवेदन में लिखा अनुसार सीमांकन करने का निवेदन करने लगे परंतु राजस्व निरीक्षक द्वारा किसानो को धमकाने लगे की सारे किसानो का अतिक्रमण बताकर नोटिस देकर पेशी बुलाओ जब यह सुधरेगे किसानो द्वारा निवेदन किया गया कि बीना सीमांकन किये आप अतिक्रमण का नोटिस कैसे दे सकते हों और कहने लगे कि तुम चाहे मेरी उच्च अधिकारी से शिकायत कर दो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकते है।

किसानों ने जिला कलेक्टर को शिकायत करते हुए मांग की है कि सीमांकन से पहले राजस्व निरीक्षक पर कार्यवाही करते हुए उसका स्थानांतरण किया जावे एवं अन्य राजस्व निरीक्षक और तहसीलदार की उपस्थिति में सीमांकन कराया जाये उक्त मार्ग से लगे सभी कृषक सहमति पूर्वक सीमांकरा करने पश्चात अतिक्रमण हटाने में सहमत हैं । किसानों ने कहा कि सहायक सचिव राकेश जोशी द्वारा सीमांकन में कोई सहायोग न करते हुए स्पष्ट कहना पड़ा कि मेरे जनपद के वरिष्ट आधिकारियो को बुलाकर एवं तहसीलदार महोदय स्वयं की उपस्थिति में ही आपका सहयोग कर पाउगा ग्राम पंचायत से सीमांकन अतिक्रमण में किसी प्रकार का सहयोग नहीं कर सकता यादि अतिक्रमण हटाना है तो पैसा आपको खर्च करना पडेगा इससे इनकी मंशा स्पष्ट होती । है पहले पैसा चाहिए बाद में समस्या का निराकरण किया जावेगा जो न्यायोचित नहीं हैं

इनका कहना है।
कल में तहसीलदार साहब के आदेश नुसार  राजस्व विभाग के दल के साथ गॉव जिनवानिया दोपहर 3 बजे गया था। उक्त गोये का सीमांकन मेने नक्शे के आधार पर करने को कहा लेकिन किसान नही माने हमारा जांच दल वापिस आ गया। किसानों का आरोप गलत है। मेने कहा आप किसी भी राजस्व निरीक्षक से सीमांकन करवा लो। मेने बहस नही की किसान मनमर्जी से सीमांकन करवाना चाहते है।
हेमंत गोस्वामी
राजस्व निरीक्षक सिराली

तहसीलदार साहब के आदेश थे सीमांकन करने के लेकिन राजस्व निरीक्षक व किसानों के बीच विवाद की स्थिति को देखते हुए सीमांकन नही हुआ। वही पुलिस बल भी मौजूद नही था।
राकेश जोशी सहायक सचिव

गॉव के कुछ किसान गॉव की शांति व्यवस्था भंग करना चाहते है। शासकीय कार्य मे रुकावट पैदा कर रहे है। चार से पांच किसान को ज्यादा दिक्कत है। अन्य किसानों को बरगला कर यह माहौल खराब कर रहे है। उनकी शिकायत भी जिला कलेक्टर को की गई है। कल राजस्व निरीक्षक गोस्वामी जी सीमांकन कर रहे थे।पूरी टीम भी आ चुकी थी। वाकायदा नक्शे के आधार पर जहाँ तक ग्राम पंचायत ने सीसी रोड बना दी है। उससे आगे सीमांकन हो ग्राम पंचायत की सहमति थी। लेकिन यह लोग कुछ व्यक्ति विशेष लोगो को टारगेट बनाकर अतिक्रमण हटाने के नाम पर गॉव की शांति भंग कर रहे है। ग्राम पंचायत गॉव की एकता शांति बनाए रखना चाहती है। ताकि माहौल खराब न हो और रहा सवाल अतिक्रमण का तो फिर यह लोग सहयोग करे हम पूरे गॉव का अतिक्रमण हटाने को तैयार है। वही जो किसान आरोप लगाकर विकास कार्य रुकवा रहे है। इनके स्वयं के सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए बैठे हैं।
पुरषोत्तम पाटिल उपसरपंच जिनवानिया