ब्रेकिंग
गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर का आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह 13 जुलाई को — प्रतिभाशाली विद्यार्थिय... पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे...

बदमाशों ने दो युवकों को बांधकर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस

गुंडों कों इतने से पेट नहीं भरा तो युवकों की जूते से भी बाल खीच कर जमकर पीटाई की

प्रतापगढ़। खुलेआम गुंडई का लाइव वीडियो सामने आया है। प्रतापगढ़ में बेखौफ गुंडों ने दो युवको कों बंधक बनाकर डंडों से जमकर पिटाई की है। घंटे भर जंगल में बंधक बनाकर इलाके के गुंडों ने ऊपर से नीचे तक सैकड़ों डंडे युवकों के ऊपर बरसाए हैं। गुंडों कों इतने से पेट नहीं भरा तो युवकों की जूते से भी बाल खीच कर जमकर पीटाई की।

- Install Android App -

पूरा मामला मान्धाता थाना के गजेहड़ा जंगल का है। जहां दो पक्षों में गुंडई के वर्चस्व कों लेकर एक पक्ष बंधक बनाकर खुलेआम पिटाई की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर लाइव पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हडकंप मचा हुआ है। ये खुलेआम गुंडई का वीडियो चार दिन पहले का बताया जा रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो नामजद और तीन अज्ञात दबंगों के विरुद्ध मान्धाता कोतवाली में मारपीट, बंधक बनाना, अवैध तमचा से धमकाने की गभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस अब दबंगों की तलाश में जुटी हुई है। हाथ लगे वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि इलाके के दबंग किस तरह से बेखौफ होकर बंधक बनाकर मारपीट कर रहे हैं। दोनों युवको कों गमछे से बांधकर उनको पीट रहे हैं। दबंगों को पुलिस और उनके नियम कानून का कोई भी खौफ नहीं दिखाई पड़ रहा है।

आपको बताते चले की रानीगंज इलाके के तबरेज और वसीक का कई दिनों से इलाके के सेबू और अरसद के बीच गुंडई का वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि चार दिन पहले सेबू और अरसद समेत कई लोगों ने दो युवक तबरेज और वसीक कों इलाके में घेरकर पकड लिया। जंगल में लेजाकर जमकर पिटाई की। फिर वहां छोड़कर फरार हो गए। वहीं सीओ रानीगंज अतुल अंजान का कहना है कि मारपीट का वीडियो सामने आया है। मामले में दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। दबगों कों जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।