ब्रेकिंग
एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा जल्द ही तय होगा विधायक निर्मला सप्रे का भविष्य हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया गया गंजाल मोरण्ड डेम और शहीद ईलाप सिंह योजना का मुद्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत

पुलिस ने पूछा तो कहा बोरे में सब्जी है, निकली पिता की लाश, गला घोंटकर की थी हत्या

मकड़ाई समाचार जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने शराबखोरी से परेशान होकर अपने पिता की हत्या कर दी। वह लाश को बोरे में भरकर ठिकाने लगाने जा रहा था, इसी दौरान संदिग्ध लगने पर रात्रि गश्त कर रही अधारताल पुलिस की टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने बोला कि बोरे में सब्जी भरी हुई है, पुलिस को संदेह हुआ और चेक किया तो बोरे में उसके पिता की लाश मिली, जिसे देखो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस की टीम ने तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए आरोपी को दबोच लिया।

अधारताल टीआई शैलेश मिश्रा ने बताया कि अधारताल थाने की टीम रात्रि गश्त कर रही थी। आज सुबह करीब 4:30 बजे महाराजपुर भीकल मोड़ पर एक मोटरसाइकिल में बोरे में कुछ सामान रखकर एक युवक जाते हुए दिखा|पुलिस टीम को उस पर संदेह हुआ और उसे रोककर पूछताछ की गई। युवक ने कहा कि बोरे में सब्जी भरी हुई है, पुलिसकर्मियों ने ऊपर से छू कर देखा तो युवक ने कहा कि लोकी रखी है और घबराने लगा। युवक की घबराहट और संदिग्ध बातें सुनकर पुलिस टीम को उस पर संदेह हो गया और जब पुलिस टीम ने चेक किया तो बोरी में लाश रखी हुई मिली। पुलिस की टीम ने तत्काल ही आरोपी को हिरासत में ले लिया।

फैक्ट्री कर्मचारी था मृतक, आरोपित चलाता है कचरा वाहन-

- Install Android App -

वारदात की सूचना मिलते ही अधारताल टीआई शैलेश मिश्रा, पनागर टीआई आरके सोनी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पनागर निवासी 25 वर्षीय अमन बंशकार बताया और लाश अपने पिता 50 वर्षीय रामलाल बंशकार की बताई। आरोपित अमन ने बताया कि वह नगर निगम की कचरा गाड़ी चलाता है। उसके पिता रामलाल फैक्ट्री में काम करते थे।

हत्या कर हाथ-पैर बांधकर बोरे में भरी लाश-

आरोपित अमर ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रामलाल आए दिन शराब खोरी करके उसके एवं उसकी मां के साथ गाली गलौज कर हंगामा करते थे। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात में भी उसके पिता रामलाल शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे, इसी दौरान रात करीब 3 बजे उसने गला घोट कर अपने पिता रामलाल की हत्या कर दी। इसके बाद रस्सी से हाथ-पैर बांधकर लाश को बोरे में भर लिया और पुलिस से बचने के लिए मोटरसाइकिल पर बोरे में लाश को रखकर अधारताल क्षेत्र में ठिकाने लगाने जा रहा था।