घटना में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया
मकड़ाई समाचार अनूपपुर। थाना जैतहरी से लगभग 10 किलोमीटर दूर राजेंद्र ग्राम मुख्य मार्ग में रविवार सुबह करीब 11 बजे एक यात्री बस घाट के मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में लगभग 40 यात्री सवार थे। बस गहरवार कंपनी की है, जो भेजरी-राजेंद्रग्राम से अनूपपुर आ रही थी। घटना में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया है।
बस में ज्यादातर सवार लोग पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम भेजरी और राजेंद्र ग्राम के निवासी हैं। घटना के बाद करीब 20 लोगों को राजेंद्र ग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है जिनकी हालत सामान्य बताई गई है। घटना के पीछे वाहन चालक की लापरवाही सामने आई है जो घाट पर तेज गति से गाड़ी चला रहा था। वाहन का नंबर MP 18 पी 0541 है।
जानकारी अनुसार बस में सवार लोग एक मार्केटिंग कंपनी के सेमीनार में शामिल होने के लिए अनूपपुर से दूसरे बस के द्वारा ग्राम केशवाही जाने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना राजेंद्र ग्राम की पुलिस और जैतहरी व राजेंद्र ग्राम से 108 एंबुलेंस पहुंची। बताया गया बस घटना के समय तेज रफ्तार में थी, जो घाटी के मोड़ पर तीन बार पलटी खाकर सड़क किनारे एक पेड़ पर जाकर रुक गई।