ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

केंद्रीय नेताओं के सामने अपना पक्ष रखने दिल्ली पहुंचे टीएस सिंहदेव

रायपुर। पंचायत विभाग से मुक्त करने का पत्र लिखने के बाद अब मंत्री टीएस सिंहदेव केंद्रीय नेताओं के सामने अपना पक्ष रखेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के बाद सिंहदेव सोमवार देर शाम दिल्ली रवाना हो गए। सिंहदेव ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सीनियर ऑब्जर्वर अशोक गहलोत ने 20 जुलाई को अहमदाबाद में बैठक का समय तय किया है। वे दिल्ली होकर अहमदाबाद जाने का कार्यक्रम बना चुके थे।

सिंहदेव ने कहा कि कोई नेता दिल्ली जाता है, तो हाईकमान से मिलने का समय मांगता ही है। मैंने भी समय मांगा है, मिलता है तो सभी मुद्दों पर बात होगी। उधर, सिंहदेव के विरोधी विधायक भी विधानसभा के मानसून सत्र के बाद दिल्ली जाने की तैयारी में है। प्रदेश में ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर जब सियासत गरम हुई थी, तब भी करीब 52 विधायक दिल्ली पहुंचे थे। विधायकों ने केंद्रीय संगठन पर मुख्यमंत्री नहीं बदलने का दबाव बनाया था। अब एक बार फिर वही परिस्थिति बनती नजर आ रही है।

- Install Android App -

कांग्रेस विधायकों ने सिंहदेव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। इस पर सिंहदेव ने कहा कि सभी अनुभवी विधायक हैं। लंबे समय से राजनीतिक जीवन में हैं। उनका अपना दृष्टिकोण है। अगर उनको लगता है कि यह अनुशासनहीनता है, तो उनको अपनी राय रखने की स्वतंत्रता है। मैंने उस पत्र के माध्यम से बस अपनी मंशा सामने रखी थी।

सिंहदेव ने कहा, पिछले दिनों केंद्रीय पंचायती राज मंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे। अपने दौरे की शुरुआत में ही उन्होंने टिप्पणी की थी कि छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास और रोजगार गारंटी में खराब काम कर रहा है। मैं अगर मंत्री हूं तो विभाग के खराब काम का पहला दायित्व मेरा है।

सिंहदेव ने कहा कि मैं उस विभाग में न रहूं, तो शायद बेहतर काम हो। कुछ प्रस्ताव थे, जो नहीं हो पा रहे थे। सिंहदेव ने कहा, वे 20 जुलाई को विधानसभा में नहीं रह पाएंगे। 21 को भी शायद न लौट पाएं। उस दिन विधानसभा में उनके विभागों से जुड़े प्रश्न होने हैं। उन्होंने कहा कि अगर नहीं आ पाऊंगा तो किसी साथी मंत्री ने निवेदन कर लूंगा कि मेरे विभागों के प्रश्नों का जवाब दे दें। 22 जुलाई को विधानसभा की कार्यवाही में आ जाऊंगा।